AAP नेता संजीव झा का बड़ा बयान, कहा- जहां यमुना साफ थी, वहां गंदगी कैसे फैल गई

संजीव झा ने कहा कि चुनाव से पहले BJP और प्रधानमंत्री ने कहा था कि यमुना को साफ कर देंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

AAP का दावा है कि चुनावी वादों के बदले यमुना का प्रदूषण बढ़ा है, न कि घटा. DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार से पिछले छह महीनों की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही यमुना की सफाई के दावों की पोल खोलने की बात कही है.

चुनाव से पहले यमुना सफाई के दावे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. आरोप लगाया है कि यमुना में प्रदूषण घटने की जगह पहले की तुलना में बढ़ा है. आम आदमी पार्टी ने सरकार से 6 महीने की रिपोर्ट मांगी है. आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक और प्रवक्ता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यमुना में प्रदूषण को लेकर DPCC की रिपोर्ट आई है, जो BJP के झूठे वादे खोखले वादे का पर्दाफाश कर रही है.

संजीव झा ने कहा कि चुनाव से पहले BJP और प्रधानमंत्री ने कहा था कि यमुना को साफ कर देंगे. बड़े वादे किए गए थे, सरकार बनी तो LG, दिल्ली की मुख्यमंत्री और मंत्री ने फोटो खींची और रील बनाई गईं कि यमुना की सफाई शुरू हो गई है. इन्होंने कहा कि यमुना अब साफ हो जाएगी. 1 जुलाई का सैंपल लिया गया था और 18 तारीख की रिपोर्ट DPCC की आई है, यमुना की स्थिति पहले से बद से बदतर हो गई है.

उन्होंने कहा कि यमुना के वो हिस्से जहां प्रदूषण नहीं था, पानी साफ था, अब उन इलाकों में पानी की क्वालिटी खराब हो गई है. पल्ला से लेकर वजीराबाद का जो पॉइंट है, 22 किलोमीटर की यमुना है, वो खराब नहीं होता था. अब वहां 2 गुना से तीन गुना प्रदूषण बढ़ गया है. जितनी मछली थीं वो मर गईं. 90 दिन में यमुना को साफ करने की बात कही गई थी. अब 6 महीने हो गए हैं.

संजीव झा ने कहा कि सवाल यह है कि जहां यमुना साफ थी, वहां गंदगी कैसे फैल गई. प्रदूषण कैसे बढ़ा है. हमारी सरकार थी तो हम कह रहे थे, यमुना का प्रदूषण हरियाणा इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण हो रहा है. तब कहा जाता था बदनाम किया जा रहा है. DPCC कह रही है कि पल्ला में प्रदूषण इसलिए हो रहा है क्योंकि हरियाणा का इंडस्ट्री का वेस्ट यमुना में आ रहा है.

प्रदूषण यमुना में क्यों बढ़ा?
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तीनों जगह बीजेपी की ही सरकार है. फिर भी यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है. अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री, मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि यमुना साफ होगी, बताएं कि यमुना की कितनी सफाई 6 महीने में हुई है. सरकार से मांग है कि 6 महीने में यमुना की सफाई का लेखा जोखा बताए, प्रदूषण यमुना में क्यों बढ़ा इसकी जानकारी दे.

Related Articles

Back to top button