वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

मानसून सत्र के दूसरे दिन फिर संसद में हंगामा

  • पीएम से जवाब मांग रहे हैं विपक्षी नेता
  • दूसरे दिन भी सदन को किया गया स्थगित
  • विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर प्रदर्शन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा चला। हंगामें को देखते हुए सदन को स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को विपक्ष ने लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया। विपक्षी सांसदों की मांग है कि पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा हो। पीएम इन पर जवाब दें। वहीं, बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के बाहर नारेबाजी की।
वहीं राज्य सभा में उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की जानकारी सदन को दी गई। हालांकि इसको लेकर भी काफी हो-हल्लाा हुआ। उधर प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए। बता दें संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानी कुल 32 दिन चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर त्रस्ञ्ज संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं। पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी।

राहुल, अखिलेश समेत पूरे विपक्ष ने किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेता संसद के मकर द्वार पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। प्रोटेस्ट कर रहे सांसदों के हाथ में बैनर और तख्ती भी नजर आई।

सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिका

बता दें कि बिहार में जारी स्ढ्ढक्र को लेकर लड़ाई संसद और सड़के के अलावा अदालत तक भी पहुंच गई है। दरअसल, 11 विपक्षी पार्टियों, कुछ हृत्रह्र और बिहार के कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने स्ढ्ढक्र को रद्द करने और पिछले साल दिसंबर में बनी लिस्ट के आधार पर ही चुनाव कराने की मांग की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने कोर्ट से इस याचिका को खारिज करने की अपील की है।

राजनाथ व जयशंकर ने की बैठक

दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए। वहीं,इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी मीटिंग की।

बंगाली बोलने वालों पर हो रहा अत्याचार : सागरिका

इस बीच ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या करार दिया जा रहा है। यह बंगाली भाषी लोगों पर हमला है। हम इसका विरोध करेंगे।

मतदाता सुरक्षित नहीं तो लोकतंत्र भी खतरे में : झा

बिहार चुनाव पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- अगर लोकतंत्र में मतदाता सुरक्षित नहीं है, तो लोकतंत्र भी सुरक्षित नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

राज्यसभा में उठा जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का मुद्दा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन में धनखड़ के अचानक इस्तीफे का मुद्दा भी उठाया गया। उपसभापति हरिवंश ने सुबह के सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता की। भारत के उपराष्टï्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। आमतौर पर धनखड़ दिन की शुरुआत में कार्यवाही की अध्यक्षता करते थे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर; पीएम मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही थी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा, जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button