फिल्म निर्माता एकता कपूर हुईं कोरोना पॉजिटिव

Filmmaker Ekta Kapoor turns corona positive

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। एकता कपूर सभी आवश्यक सावधानी बरतने के कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। भारतीय टेलीविजन और फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। पिछले साल पद्म श्री से सम्मानित एकता ने साझा किया कि सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद उन्हें कोरोना वायरस ने जकड़ लिया और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध किया है।

फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं हालांकि वह अच्छा महसूस कर रही हैं। 46 वर्षीय फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की बात कही। कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “सभी सावधानी बरतने के बावजूद मैंने कोविड पॉजिटिव का परीक्षण किया है। मैं ठीक हूं और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि कृपया अपना-अपना टेस्ट करवा लें।”

Related Articles

Back to top button