लोकतंत्र में हर व्यक्ति बराबर होता है: राहुल गांधी

बोले नेता प्रतिपक्ष- किसी को भी राजा बनाने की सोच सही नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में उस वक्त कार्यकर्ताओं को टोक दिया, जब उन्होंने नारा लगाया – देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो। इस पर राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा, मैं राजा नहीं हूं, और राजा बनना भी नहीं चाहता हूं, मैं राजा के कॉन्सेप्ट के ही खिलाफ हूं।
उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति बराबर होता है और किसी को भी राजा बनाने की सोच सही नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की नींव वकीलों ने रखी थी। अगर वकील नहीं होते, तो देश को न आज़ादी मिलती और न ही संविधान बन पाता,उन्होंने कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो देश आपने बनाया है, आज उसी को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, और इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत जल्द पेश करेंगे नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही यह सबूत पेश करेगी कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी। उन्होंने कहा, हम आने वाले कुछ दिनों में आपको यह साबित करके दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव कैसे और किस तरह से रिग किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत मामूली बहुमत से सत्ता में आई है।

चुनावी व्यवस्था मर चुकी है 15 सीटें धांधली से जीती गईं

राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी धांधली हुई। जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बेहद मामूली बहुमत दिलाया गया।राहुल गांधी ने कहा कि भारत में चुनावी व्यवस्था अब समाप्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री बहुत ही मामूली बहुमत से पीएम बने हैं। अगर 15 सीटें धांधली से नहीं जीती जातीं, तो वे प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।

कृषि कानूनों के विरोध के दौरान जेटली ने दी थी धमकी

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रही थी, तब उन्हें डराने के लिए अरुण जेटली को भेजा गया था। उन्होंने कहा, हमें धमकाया गया, लेकिन हम नहीं झुके।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा को झटका राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया नोटिस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में अदालत का नोटिस भेजा गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने वाड्रा और ईडी मामले में आरोपी के रूप में सूचीबद्ध कई अन्य व्यक्तियों और कंपनियों को नोटिस जारी किए। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में इस मामले में तीन व्यक्तियों और आठ फर्मों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
28 अगस्त को होने वाली सुनवाई में पूर्व-संज्ञान स्तर पर उनकी भूमिकाओं की जाँच की जाएगी। यह मुकदमे के लिए औपचारिक आरोप-पत्र जारी करने से पहले उठाया गया एक न्यायिक कदम है। 28 अगस्त की कार्यवाही यह निर्धारित करेगी कि क्या अदालत प्रवर्तन निदेशालय के मामले में पर्याप्त योग्यता से संतुष्ट है और मामले को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। वहीं, एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि हरियाणा के शिकोहपुर में रॉबर्ट वाद्रा से जुड़े भूमि सौदे में कथित अनियमितताएं धन शोधन का स्पष्ट और अनूठा’ मामला है। विशेष न्यायाधीश सुशांत चगोत्रा मामले में वाद्रा को नोटिस जारी करने के लिए ईडी की प्रारंभिक दलीलों पर सुनवाई कर रहे थे। ईडी ने 17 जुलाई को इस मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें वाद्रा का भी नाम है। ईडी ने दलील दी, ‘‘यह धन शोधन का एक स्पष्ट और अनूठा मामला है। अपराध की आय का उपयोग अचल संपत्तियां हासिल करने के लिए किया गया।
साक्ष्य निर्णायक रूप से स्थापित करते हैं कि यह धन शोधन का अपराध है जहां अपराध की आय उत्पन्न होती है और उसका उपयोग किया जाता है।

बाबू का दशकों से जमावड़ा

स्थानांतरण नीति पर उठे सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर निगम के लेखा विभाग में वर्षों से तैनात बाबू किशुन वर्मा पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक़, किशुन वर्मा वर्ष 2012 से लगातार इसी विभाग में जमे हुए हैं। निगम के भीतर चर्चा है कि सबसे बड़ा खेल कमीशन का यहीं से शुरू होता है, और फाइलों के खेल में इनकी भूमिका अहम मानी जाती है।
शहर भर में कर्मचारियों के नियमित स्थानांतरण की नीति लागू होने के बावजूद, किशुन वर्मा पर यह नीति क्यों नहीं लागू हुई, यह बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है। चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि आखिर इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से एक ही जगह पर वर्षों से टिके हुए हैं। निगम प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर नियम सबके लिए बराबर हैं, तो फिर लेखा विभाग में यह अपवाद क्यों? नगर निगम के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि फाइलों को अटकाना, पास कराना या फिर कमीशन के खेल में अनुभवी माने जाने वाले कुछ पुराने बाबुओं का वर्षों से टिके रहना ही भ्रष्टाचार की जड़ है। शहरवासी और पारदर्शिता की मांग करने वाले सामाजिक संगठन अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर लगे सवालिया निशान मिटाए जा सकें।

दुर्ग में गिरफ्तार दो ननों को राहत

एनआईए कोर्ट से मिली जमानत
मानव तस्करी और धर्मांतरण केस में आया फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार केरल की ननों को शनिवार को एक विशेष एनआईए अदालत ने ज़मानत दे दी। अदालत ने दो ननों सहित तीन लोगों की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली।
दोनों ननों, सिस्टर वंदना फ्रांसिस और प्रीति के अलावा, तीसरे आरोपी सुखमन मंडावी को भी ज़मानत दे दी गई है। तीनों को 50-50 हज़ार रुपये का मुचलका भरना होगा और अदालत में अपने पासपोर्ट भी जमा करने होंगे। एनआईए अदालत ने उनके देश छोडऩे पर भी रोक लगा दी है। अभियोजन पक्ष द्वारा ज़मानत याचिका का विरोध करने और यह तर्क देने के बावजूद कि मामला जाँच के प्रारंभिक चरण में है, अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों कैथोलिक ननों को पिछले हफ़्ते छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया था। कथित तौर पर ये दोनों नन एक स्थानीय कॉन्वेंट में काम करने आने वाली महिलाओं को लेने आई थीं। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर उन्हें एक तीसरे व्यक्ति के साथ गिरफ़्तार किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वे नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और तस्करी कर रहे थे।

दुर्ग में गिरफ्तार दो ननों को राहत

एनआईए कोर्ट से मिली जमानत
मानव तस्करी और धर्मांतरण केस में आया फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार केरल की ननों को शनिवार को एक विशेष एनआईए अदालत ने ज़मानत दे दी। अदालत ने दो ननों सहित तीन लोगों की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली।
दोनों ननों, सिस्टर वंदना फ्रांसिस और प्रीति के अलावा, तीसरे आरोपी सुखमन मंडावी को भी ज़मानत दे दी गई है। तीनों को 50-50 हज़ार रुपये का मुचलका भरना होगा और अदालत में अपने पासपोर्ट भी जमा करने होंगे। एनआईए अदालत ने उनके देश छोडऩे पर भी रोक लगा दी है। अभियोजन पक्ष द्वारा ज़मानत याचिका का विरोध करने और यह तर्क देने के बावजूद कि मामला जाँच के प्रारंभिक चरण में है, अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों कैथोलिक ननों को पिछले हफ़्ते छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया था। कथित तौर पर ये दोनों नन एक स्थानीय कॉन्वेंट में काम करने आने वाली महिलाओं को लेने आई थीं। बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर उन्हें एक तीसरे व्यक्ति के साथ गिरफ़्तार किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वे नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और तस्करी कर रहे थे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया जश्न

ननों को ज़मानत देने के अदालती आदेश के बाद, सांसद जॉन ब्रिटास के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने उस जेल के बाहर जश्न मनाया जहाँ आरोपी नन बंद हैं।

गिरफ्तारियों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया गया था

हालाँकि, गिरफ्तारी के एक दिन बाद, तीन आदिवासी महिलाओं में से दो के परिवारों ने पुलिस के आरोपों का पुरज़ोर खंडन किया और गिरफ्तारियों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया। परिवार के सदस्यों ने जबरन धर्मांतरण के आरोप का खंडन किया। महिलाओं में से एक की बड़ी बहन ने कहा, हमारे माता-पिता अब जीवित नहीं हैं। मैंने अपनी बहन को ननों के साथ भेजा था ताकि वह आगरा में नर्सिंग की नौकरी कर सके। मैंने पहले लखनऊ में उनके साथ काम किया था। यह अवसर उसे आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

फडणवीस सरकार ने वोट चुराए : राउत

बोले- हरियाणा में भी ऐसा हुआ, अब बिहार की बारी
शिवसेना यूबीटी ने किया राहुल गांधी का समर्थन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को लेकर सियासत गरमा गई है. शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी कह रहे हैं, वो सच है और इसके उदाहरण पहले भी देखे जा चुके हैं।
राउत ने कहा, फडणवीस सरकार ने वोट चुराए, यह हरियाणा में हुआ, अब बीजेपी बिहार में ऐसा करना चाहती हैं, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं और हम उनके साथ हैं।संजय राउत का बयान तब आया जब शुक्रवार को संसद भवन परिसर में राहुल गांधी ने प्रेस से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने दावा किया कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि बिहार की एक एसआईआर रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि वोटों की चोरी हुई है और इसमें चुनाव आयोग भी शामिल है। राहुल गांधी ने कहा, मैं यह हल्के में नहीं कह रहा हूं हमारे पास ठोस दस्तावेज हैं. चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो लोग इस खेल में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होगी. हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। राहुल ने दावा किया कि पहले मध्यप्रदेश और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद विपक्ष के मन में संदेह पैदा हुआ था, लेकिन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद यह शक और गहरा हो गया है. उन्होंने कहा कि जब अचानक एक करोड़ नए नाम मतदाता सूची में जुड़ गए तो कांग्रेस ने अपनी आंतरिक जांच शुरू की।

चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम रोज-रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करते हैं. रोज मिल रही धमकियों के बावजूद हमारे कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं।

पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय, पूरे देश में बारिश का कहर

हिमाचल में लैंडस्लाइड, जम्मू-कश्मीर में चट्टान गिरने से अफसर-बेटे की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पहाड़ों पर मानसून की बारिश आफत लेकर आई है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से शनिवार सुबह मनाली में लैंडस्लाइड हुई। इससे चंडीगढ़-मनाली-लेह नेशनल हाईवेऔर सोलंगनाला से अटल टनल की ओर जाने वाला रास्ता बंद है। पिछले 3 दिन की भारी बारिश से कुल 289 सडक़ें प्रभावित हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश जारी है।
कल रात रियासी जिले में एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की कार लैंडस्लाइ़ड़ की चपेट में आ गई। उनकी कार पर अचानक चट्टान गिर गई। हादसे में स्ष्ठरू और उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गए। भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा भी 3 अगस्त तक रोक दी गई है। यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर मरम्मत का काम जारी है। बीते दिन सुबह बालटाल रूट से यात्रा शुरू की गई थी, लेकिन बाद में बारिश के चलते यात्रा रोक दी गई।

यूपी समेत 19 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में बारिश का रेड अलर्ट और बिहार, अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा यूपी के बुंदेल खंड मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button