कानून छोड़, रील बनाने में Busy योगी की पुलिस, कभी गंगा पूजन, कभी छत से छलांग
प्रयागराज से एक पुलिस वाले का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है... बताया जा रहा है कि प्रयागराज वाले इंस्पेक्टर साहब पुराने रीलबाज हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है. हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. लोग अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पूरी दुनिया को अपनी बात बताना चाहता है. लेकिन जब बात पुलिसवालों की आती है, तो हम आमतौर पर उन्हें गंभीर, अनुशासित और कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले सख्त इंसान के रूप में देखा जाता हैं.. लेकिन प्रयागराज की पुलिस ने इस धारणा को थोड़ा बदल सा दिया है.. यहां के पुलिसवाले न सिर्फ़ कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं.. बल्कि रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं.. कभी गंगा पूजन करते हुए, तो कभी छत से छलांग लगाते हुए देखे जा सकते है..
आपको बता दें कि बारिश के चलते योगी के स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई है.. प्रयागराज में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है.. भारी बारिश के चलते बाढ़ के पानी घर डूब गए है.. पूरा का पूरा इलका टापू में बदल गया है.. जिसको लेकर तमाम परिवार जान बचाने की कोशिश में लग गए.. लेकिन इसी बीच एक सब इंस्पेक्टर का रील खूब वायरल हो रहा है.. गंगा का जलस्तर जब बढ़ना शुरू हुआ और उनके घर के पास तक पानी पहुंचा तो उन्होंने पहले गंगा पूजन किया.. फिर बालकनी से छलांग लगाई और उसके बाद खुद को मां गंगा की गोद में बताकर तैराकी करते नजर आए.. इन सब पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया.. वहीं अब ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.. जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे है कि योगी पुलिस जनता का ध्यान न रखकर रील बनाने में बिजी है..
प्रयागराज के दारागंज के मोरी गेट मुहल्ले में रहने वाले चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा.. उन्होंने उसे ‘मां गंगा का आगमन’ बताया और न सिर्फ पूजन-अर्चन किया, बल्कि दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि भी अर्पित की.. यहां तक तो बात श्रद्धा तक सीमित थी.. लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया..
वहीं सबसे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दरवाजे पर गंगा का पूजन करते नजर आ रहे हैं.. और उन्होंने लिखा कि आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ.. अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया.. जय गंगा मैया.. कुछ घंटों बाद जैसे ही पानी उनके घर के अंदर तक घुसा.. उन्होंने दूसरा वीडियो पोस्ट किया आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया.. मैंने अपने घर में आस्था की डुबकी लगाई.. जय गंगा मैया.. इस वीडियो में वह गले तक पानी में खड़े होकर श्रद्धा के साथ जल में डुबकी लगा रहे हैं.. इसके बाद फिर तीसरा वीडियो आया जिसमें सब इंस्पेक्टर साहब अपने घर की बालकनी से छलांग लगाते दिखे.. इस वीडियो के साथ उन्होंने चेतावनी भी लिखी.. आज मां गंगा की गोद में… जय गंगा मैया.. और बाकायदा लोगों को जागरूक भी किया.. और लिखा कि आपसे अनुरोध है कृपया इस तरह की चीजों को करने का प्रयास न करें.. मैं भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं..
जिससे बड़ा सवाल उठ रहा है कि योगी सरकार को दारोगा बाबू को जल पुलिस बना देना चाहिए.. और उनकी ड्यूटी बदल देनी चाहिए.. जिससे वे रोज गंगा जी की पूरी श्रृद्धाभाव से पूजा अर्चना कर पाएंगे.. रोज तैराकी कर अपने शौक को भी पूरा करेंगे.. और रील भी अच्छी बनेगी.. वहीं इन सबके के बीच बड़ा सवाल उठ रहा है कि योगी सरकार रोज दावा करती है कि मैंने अपने कार्यकाल में कई स्मार्ट सिटी बनाए.. उन्ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रयागराज भी आता है.. लेकिन बारिश से पहले ना तो योगी सरकार में नालों की सफाई की जाती है.. ना ही जल निकासी कोई समुचित व्यवस्था की जाती है.. सभी काम कागजों पर हो जाते हैं. वहीं एक ही बारिश में योगी सरकार के सभी दावों की पोल खुल जाती है.. शहर के सभी नाले चोक हो जाते है.. और पूरा शहर नदी बन जाता है..
वहीं बाढ़ से आम जनता परेशान है.. लेकिन चंद्रदीप निषाद की सोशल मीडिया एक्टिविटी देख कर अब लोग कह रहे हैं कि यह कोई आम दारोगा नहीं.. बल्कि सोशल मीडिया स्टार हैं… फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं… फेसबुक पर करीब 30,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं.. और उनके वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज आ रहे हैं.. वह न सिर्फ रील बनाते हैं, बल्कि उनमें एक पेशेवर रचनात्मकता भी नजर आती है.. कई वीडियो में वह वर्दी में नजर आते हैं, तो कुछ वीडियो पारिवारिक पलों को दर्शाते हैं.. कभी बच्चों के साथ, कभी माता-पिता के साथ तो कभी ड्यूटी करते हुए भी उन्होंने रील्स की दुनिया को बखूबी अपनाया है..
आपको बता दें कि चंद्रदीप निषाद ने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में दर्शाया है.. उन्होंने जानकारी दी है कि वह विजिलेंस यूनिट, हाईकोर्ट सिक्योरिटी, महाधिवक्ता सुरक्षा, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच जैसे विभागों में भी सेवा दे चुके हैं.. लखनऊ यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है. जबकि प्रारंभिक पढ़ाई आरआरआईसी, इलाहाबाद से की थी.. हालांकि कुछ लोग इस अंदाज को ‘आस्था और साहस का प्रतीक’ मान रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा भी है जो इस रवैये को गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील बता रहा है.. वहीं जब आम जनता बाढ़ से परेशान है, तब एक पुलिस अधिकारी का इस तरह बाढ़ का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता..



