राहुल गांधी का बड़ा आरोप: कहा- कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी, 40 लाख रहस्यमयी वोटर का दावा

राहुल गांधी ने आगे कहा, आंतरिक सर्वे में कर्नाटक में हम 16 सीटों पर जीत का संकेत दिया गया था, लेकिन 9 सीटे जीते.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी लगातार चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे थे और आज उन्होंने अपने आरोपों से जुड़े सबूत जारी किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बताया कि महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक वोट की चोरी की गई. राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा का बाकायदा डिटेल में उदाहरण देकर समझाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 5 महीने में इतने वोटर जुड़े जितने 5 साल में नहीं जुड़े थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कर्नाटक लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट और वोटिंग में धांधली को लेकर उन्होंने बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा, एग्जिट पोल कुछ और कहते हैं, लेकिन जब नतीजे आते है तो चीजें बदल जाती है. इसी के साथ राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हमला किया. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में 40 लाख रहस्यमयी वोटर है.

एक समय था जब इलेक्ट्रॉनिक मशीन नहीं थी, पूरा देश एक दिन वोट करता था. लेकिन आज के जमाने में यूपी
में अलग-अलग वोटिंग होती है. बिहार में कभी और हो रही है. महीनों के लिए वोटिंग चलती है. हम इसी को
लेकर चिंतित है, महीनों के लिए वोटिंग क्यों चलती है. राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में 5 महीने में इतने वोटर
जुड़े हैं जितने 5 साल में नहीं जुड़े. महाराष्ट्र की पूरी जनसंख्या से ज्यादा वोटर जुड़े हैं. जिससे और ज्यादा संदेह
पैदा होता है. राहुल गांधी ने आगे कहा, चुनाव आयोग ने हमें वोटर लिस्ट देने से इनकार कर दिया. उन्होंने
महाराष्ट्र चुनाव में कहा कि 5:30 बजे के बाद भारी मात्रा में वोटिंग हुई है. लेकिन, हम जानते हैं कि ऐसा
नहीं हुआ है.

कैसे वोट चोरी का लगाया पता
राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह से वोट चोरी का उन्होंने पता लगाया. उन्होंने एक लिस्ट दिखाई और बताया कि ऐसी लिस्ट होती है और एक व्यक्ति की फोटो को लेकर हम हर शीट में चेक करते हैं कि यह व्यक्ति का नाम दो बार तो नहीं आया है. इसने दो बार तो वोट नहीं किया है. यह बहुत मुश्किल प्रोसेस था. इसको करने के बाद हमें समझ आया कि चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक डाटा क्यों नहीं देते क्योंकि वो नहीं चाहते कि हम इसको देखे और समझे. यह सबूत इकट्ठा करने में हमें 6 महीने लगे. 6 महीने में यह आकंड़े इकट्ठा करने के लिए 30-40 लोगों ने लगातार काम किया है. राहुल गांधी ने आगे कहा, आंतरिक सर्वे में कर्नाटक में हम 16 सीटों पर जीत का संकेत दिया गया था, लेकिन 9 सीटे जीते.

Related Articles

Back to top button