पूरे प्रदेश में खाद संकट से मचा किसानों में हाहाकार
योगी सरकार कालाबाजारी रोकने में रही नाकाम

- किल्लत से जूझ रहे किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। किसानों की हित की बात करने वाली योगी सरकार के राज में यूपी का अन्नदाता खाद की किल्लत की वजह मारा-मारा फिर रहा है। पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। पर सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आलम यह है कि कहीं-कहीं तो किसान परिवार समेत सुबह से शाम तक लाइन लगा रहें हैं और जैसे ही उसका नंबर आ रहा है तो पता चल रहा खाद खत्म हो गयी जिससे वह मायूस होकर लौट रहा है। उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत के पीछे मूल वजह समय पर उपलब्धता न होना और कालाबाजारी मानी जा रही है। हालत यह है कि आधारकार्ड पर खाद देने की व्यवस्था भी फेल हो गई है। सहकारी समितियां एक एकड़ के लिए एक बोरी यूरिया दे रहीं है।
इसके लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है। कालाबाजारी करने वाले परिवार व दोस्तों को आधार कार्ड लेकर कतार लगवा देते हैं। फिर एक ही व्यक्ति के पास पांच से 10 बोरी खाद चली जा रही है। कई स्थानों पर सचिवों द्वारा चहेतों को मनमानी तरीके से खाद देने की भी शिकायत मिली है। किसानों ने यूरिया की मांग को लेकर भिनगा- बहराइच मार्ग जाम किया। विधायक रामफेरन पांडेय ने समझा बुझाकर रास्ता खुलवाया। खाद के लिए किसानों ने साबरपुर बाजार में रास्ता जाम किया। खोड़ारे और मसकनवा में नाराजगी जताई। कहा सुबह से लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। लहरपुर में किसानों ने तहसील परिसर में धरना दिया। नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव को ज्ञापन दिया। समिति में यूरिया होने के बाद भी वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। द्वारिकागंज के पीसीएफ गोदाम कटका पर सुबह से किसान लाइन लगाए रहे। करीब 400 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। अन्य को लौटा दिया गया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया औचक निरीक्षण
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिद्धार्थनगर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके खाद वितरण की समीक्षा की। चेतावनी दी कि यूरिया की कालाबाजारी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सहकारी समिति बर्डपुर, पकड़ी नौनियां और महराजगंज की महुआवा का औचक निरीक्षण किया। किसानों से बातचीत करके खाद खरीदने का मूल्य पूछा। इसी तरह उन्होंने रानीगंज सहित कई निजी दुकानों और गोदामों का भी निरीक्षण किया। जहां वितरण व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
अमेरिकी टैरिफ से कारोबारियों पर मंडरा रहा संकट : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ़ की वजह से यूपी के कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है। लेकिन, आज व्यापारियों की कोई नहीं सुन रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका ने जब से भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाया है तब से हमारे भदोही के कार्पेट से जुड़े हुए कारोबारी, मुरादाबाद में ब्रास से जुड़े कारोबारी भी संकट में आ गए हैं प्रदेश में बड़े पैमाने पर हमारा सामान अमेरिका एक्सपोर्ट होता था लेकिन, आज व्यापारियों की कौन सुन रहा है? सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन व्यापारियों की मदद के लिए कौन आ रहा है? जिस सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के लिए इतना बड़ा बजट रखा था। हम तो दिल्ली में भी होर्डिंग देखते थे। यहां के भी प्रमुख स्थानों पर उनका प्रचार चलता था। प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर प्रचार किया जाता था। इस समय यूपी सरकार की उस स्कीम की परीक्षा है कि भदोही, मुरादाबाद या कानपुर के कारोबार को या यूपी के अन्य प्रदेश के कारोबार है जो टैरिफ की वजह से संकट में आ गया है उसकी मदद कौन करेगा? ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

बिहार में एनडीए अच्छी स्थिति में नहीं: कन्हैया
- कांग्रेस नेता बोले- बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों सक्रिय कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल सकता, इसलिए वो चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करेगी। कन्हैया कुमार ने कहा, पिछले चुनाव को देखें तो एनडीए की सरकार सिर्फ 12,000 वोटों के अंतर से बनी थी। हम यह नहीं कह सकते कि एनडीए अच्छी स्थिति में है। भाजपा जानती है कि उसे अकेले बहुमत नहीं मिल सकता, इसलिए उसे नीतीश कुमार की जरूरत है। भाजपा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करेगी और फिर उन्हें हटा देगी।
भाजपा बिहार में भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। वहीं वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज मतदाता अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है। यह यात्रा गया से शुरू हुई है और आगे भी जारी रहेगी, जिस तरह से लोग इस यात्रा का समर्थन कर रहे हैं इसे देखने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे हैं उससे साफ़ है कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या आसान नहीं है, क्योंकि यहां लोकतंत्र लोगों के दिलों में बसता है। बता दें कि बिहार में राहुल गांधी की यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें 20 से ज़्यादा ज़िलों से होते हुए लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
शशिकला ने एआईडीएमके में वापसी के दिए संकेत
- जयललिता के शासन मॉडल को बहाल करने का लिया संकल्प
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। पूर्व अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला ने पार्टी को पुनर्जीवित करने और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के शासन मॉडल को बहाल करने का संकल्प लिया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास ऐसा करने के लिए ज्ञान और अनुभव है। उन्होंने सक्रिय राजनीति में वापसी और अन्नाद्रमुक के पुनर्निर्माण के अपने इरादे का संकेत दिया। एआईएडीएमके की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए शशिकला ने कहा कि अभी तक तो यही हाल है और इसे बदलना मेरा काम है। उन्होंने जो मुश्किलें खड़ी की हैं, उन्हें कोई अनुभवी ही दूर कर सकता है। कई लोग सोचते हैं कि राजनीति में आकर सब कुछ हासिल कर सकते हैं, लेकिन राजनीति अलग है। जो ठीक से काम कर सकता है, वही कुछ हासिल कर सकता है। अम्मा का राज ज़रूर लाऊंगा।
जरूर लाऊंगा, वरना मैं कुछ नहीं कहूंगी क्योंकि मुझे काम आता है। इसलिए, चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, हम इसे वापस लाएंगे। शशिकला ने यह भी कहा कि मैं कह रही हूंकि मैं ऐसा करूंगी, जिससे वरिष्ठ नेताओं के दूसरी पार्टियों में शामिल होने की चिंताओं और पार्टी के भीतर असमंजस के बीच सक्रिय राजनीति में वापसी और अन्नाद्रमुक को मज़बूत करने के उनके इरादे का संकेत मिलता है। उन्होंने आंतरिक मुश्किलें पैदा करने के लिए मौजूदा नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया और ज़ोर देकर कहा कि पार्टी की गहरी समझ रखने वाले ही इन मुद्दों को सुलझा सकते हैं। तमिलनाडु के व्यापक राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए, शशिकला ने डीएमके के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि इस बार लोगों को सोच-समझकर वोट देना होगा। अम्मा जयललिता तमिलनाडु को बेहतर बना रही थीं, लेकिन अब हमारे हालात बदल गए हैं। मुझे नींद नहीं आ रही है।
सीपी राधाकृष्णन को एआईएडीएमके का समर्थन: पलानीस्वामी
एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके नामांकन पर बधाई दी और इसे तमिलनाडु के लिए गौरव का क्षण बताया। इससे पहले दिन में तिरुवन्नामलाई के अन्नामलाईयार मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पलानीस्वामी ने कहा कि राधाकृष्णन का चयन राष्टï्रीय स्तर पर राज्य की मान्यता को दर्शाता है। पलानीस्वामी ने कहा कि आज हमें अच्छी खबर मिली है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन को उपराष्टï्रपति पद के लिए चुनाव लडऩे का अवसर दिया गया है। पलानीस्वामी ने आगे कहा कि मैं तमिलनाडु के सभी सांसदों से, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों, अपना समर्थन देने और उनकी जीत सुनिश्चित करने की हार्दिक अपील करता हूं। यह तमिलनाडु के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इससे एक तमिल व्यक्ति के भारत के उपराष्ट्रपति बनने का रास्ता खुल रहा है। यह राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है।
राहुल किसी हमले से नहीं डरते : प्रियंका
- एसआईआर विवाद पर कांग्रेस नेत्री ने भरी हुंकार
- बोलीं- जवाबदेही से बचना चाह रहा है चुनाव आयोग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को चुनाव आयोग को वोट चोरी के विवादास्पद मुद्दे पर सफाई देने की कड़ी चुनौती दी और चुनाव आयोग पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी की बहादुरी की भी प्रशंसा की और कहा कि वह किसी भी हमले से विचलित नहीं होते और विचलित करने वाली परिस्थितियों के बावजूद पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस सांसद ने संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, इस वोट चोरी मुद्दे पर, उन्हें (चुनाव आयोग) जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।
राहुल जी किसी हमले से नहीं डरते, सह लेंगे, सब कुछ और पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि वे राहुल जी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए वे हलफनामे, नेहरू जी और इंदिरा जी के बारे में बात करने लगते हैं। इससे पहले, आज, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत के चुनाव आयोग और बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर लगे वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ संसद भवन के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन तेज़ कर दिया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में वोट चोरी के आरोपों और एसआईआर पर स्पष्टीकरण देने के बाद से विरोध प्रदर्शन जारी है। चुनाव आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से चुनाव में धांधली के अपने दावों के सबूत के साथ एक हस्ताक्षरित हलफनामा जमा करने को भी कहा है।
विधेयकों पर मंजूरी की समयसीमा पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
- पूछा- जब खुद राष्ट्रपति ने राय मांगी तो इसमें दिक्कत क्या है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार एक अहम बहस शुरू हुई। मामला यह है कि क्या राष्ट्रपति और राज्यपालों पर बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए तय समयसीमा लागू की जा सकती है या नहीं। द्रौपदी मुर्मू ने खुद संविधान के अनुच्छेद 143(1) के तहत यह सवाल सुप्रीम कोर्ट से पूछा है।
लेकिन, विपक्ष-शासित तमिलनाडु और केरल सरकारें इस संदर्भ को ही चुनौती दे रही हैं। उनका कहना है कि यह संदर्भ असल में सरकार का है, राष्ट्रपति का नहीं, और पहले से दिए गए फैसलों को दोबारा खुलवाने की कोशिश है।
मुंबई में जारी है बारिश का कहर सड़कें डूबीं, स्कूल-कॉलेज बंद
- हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से दुकानें बहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मुंबई में लगातार बारिश का हालात बिगडऩे लगे हैं। मंगलवार को भी तेज बारिश जारी है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। बिक्रोली में कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 255 मिमी बारिश हुई। कल की तरह आज भी बीएमसी ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं। साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गए हैं।
मुंबई में बारिश के कारण 250 से ज्यादा फ्लाइट देरी से उड़ रही हैं। मुंबई में सडक़ों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं। इधर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार रात 1 बजे बादल फटा। तेज बहाव में 3 दुकानें बह गईं। भूतनाथ के पास ब्यास नदी के उफान पर होने के कारण सडक़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यहां पुल भी तेज बहाव में बहा है।



