बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी की 17 दिवसीय यात्रा जारी, 30 अगस्त को सीतामढ़ी में अखिलेश यादव भी होंगे शामिल
अखिलेश ने कहा कि सपा और समाजवादी विचाराधारा के जितने भी साथी हैं, सब मिलकर इंडिया अलायंस को मजबूत बनाना चाहते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में 17 दिवसीय यात्रा जारी है। इस यात्रा का उद्देश्य जनसंपर्क बढ़ाना और विपक्षी एकता को मजबूत करना है।
बिहार में जारी यात्रा में जाने से पहले अखिलेश ने यह स्पष्ट किया है कि यह फैसला INDIA अलायंस को सैद्धांतिक रूप से मजबूत करने के लिए है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश से जब यह पूछा गया कि क्या इस यात्रा में जाने का फैसला केवल सैद्धांतिक या सपा कुछ और विचार कर रही है?
इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सैद्धांतिक तो है कि इंडिया गठबंधन और ज्यादा मजबूत हो. अखिलेश ने कहा कि सपा और समाजवादी विचाराधारा के जितने भी साथी हैं, सब मिलकर इंडिया अलायंस को मजबूत बनाना चाहते हैं.
आपको बता दें कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया था कि 30 अगस्त को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे. वेुणगोपाल ने कहा था कि वोट चोरी के खिलाफ शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश का जन आंदोलन बन चुकी है. इस यात्रा को और मजबूती देने के लिए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं. 26-27 अगस्त को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी. 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल होंगे. 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस यात्रा में शिरकत करेंगे.



