बिहार चुनाव में फिर तैरी मछली, पीएम मोदी के बयान पर बवाल

- राहुल गांधी के मछली मारने पर एनडीए ने किया कटाक्ष तो भड़के मुकेश सहनी
- बोले- आज निषाद समाज गर्व कर रहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार केचुनाव में फिर मछली पर बवाल मच गया है। इस खाने को लेकर नहीं नेता प्रतिपक्ष केबेगूसराय में तालाब में उतरने को लेकर एनडीए व इंडिया गठबंधन में ठन गई है। उपमुख्यमंत्री के दावेदार मुकेश सहनी ने भाजपा के बयान पर उसे खूब लताड़ लगाई ह। बीते रविवारको कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मछली मारी। उनके साथ वीआईपी के मुकेश सहनी भी थे।
अब एनडीए के नेता राहुल गांधी के मछली मारने पर कटाक्ष कर रहे हैं जिसको लेकर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भडक़ गए हैं। सोमवार (03 नवंबर, 2025) को उन्होंने एनडीए नेताओं को खूब सुनाया। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने एनडीए के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के मछली मारने पर कटाक्ष किए जाने को लेकर कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समाज की समस्या देखने गए, उनके दर्द को समझने गए. निषाद समाज को उन्होंने सम्मान देने का काम किया जिस पर निषादों को गर्व है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोग कुछ कह रहे हैं, तो यह निषादों का अपमान है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी निषादों का संघर्ष देखने गए. अगर कोई निषादों का संघर्ष समझना चाहता है, मछली कैसे मारी जाती है, यह देखने गए थे। आज निषाद समाज गर्व कर रहा है कि इतने बड़े नेता उनके दर्द को समझने की कोशिश कर रहे हैं। वे निषाद से कनेक्ट हो रहे हैं। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए नहीं चाहता कि मल्लाह का बेटा आगे बढ़े। उनके पेट में दर्द होता है कि मल्लाह का बेटा कैसे उप मुख्यमंत्री बनेगा? उन्होंने कहा कि उनके पेट में दर्द होने दीजिए. उन लोगों ने हम लोगों को हजारों साल गुलाम बनाकर रखा था, यह उनकी सोच है। इस जंजीर को तोडक़र हम लोग सिर उठाकर जीना चाहते हैं और इसी के लिए हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं।
पीएम के पास कहने के लिए और कुछ नहीं: खरगे
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप का खंडन किया। कांग्रेस नेता खरगे ने पीएम के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी हास्यास्पद है। उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। मैं आज बिहार में इसका जवाब दूंगा। वह जो कह रहे हैं वह झूठ है। कोई किसी को बंदूक की नोक पर मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहेगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका ऐसा बाते कहना हास्यास्पद है। यह उनके स्तर को दर्शाता है। वह उस स्तर को दरकिनार कर रहे हैं जिस पर एक प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए और बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हैं।



