रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा में उत्साह चरम पर है

  • पदयात्रा को प्रतापगढ़ की जनता ने दिया भरपूर जन समर्थन, आप सांसद ने जताया आभार
  • प्रदेश में दलितों और पिछड़ों को दबाने में लगी बीजेपी सरकार : संजय सिंह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ/प्रतापगढ़। रोजग़ार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के दसवें दिन प्रतापगढ़ में ज़बरदस्त उत्साह और जन समर्थन के बीच आगे बढ़ी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा सुबह 10 बजे एनआरएस रिसॉर्ट, विश्वनाथगंज, भवानीपुर से शुरू हुई। यात्रा जम जम स्कूल से होते हुए मऊ आइमा के चौपाई बाग पहुंची। पूरे रास्ते लोग घरों, दुकानों और चौपालों से निकलकर पदयात्रा में ऐसे शामिल होते गए—मानो यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता की अपनी मुहिम बन चुकी हो। प्रतापगढ़ में युवाओं से लेकर महिलाओं तक, किसान से लेकर बुनकरों तक, मज़दूरों से लेकर छोटे कारोबारियों तक-हर वर्ग ने हाथ मिलाकर इस यात्रा को जनांदोलन में बदल दिया है।
आशा बहुओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा मित्रों, शिक्षा अनुदेशकों और पुरानी पेंशन की मांग उठाने वाले कर्मचारियों ने भी भारी संख्या में आकर संजय सिंह के संदेश को और बुलंद किया। पूरे रास्ते भारी उत्साह के साथ लोगों ने पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की, पदयात्रा को प्रतापगढ़ की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। जिसके लिए संजय सिंह ने प्रतापगढ़ की जनता का आभार जताया। दिनभर चली पदयात्रा के बाद संजय सिंह शाम को मऊ आइमा के चौपाई बाग स्थित वृन्दावन वाटिका पहुंचे, जहां अपने साथियों के साथ रात्रि विश्राम करेंगे। रोजग़ार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा शनिवार को वृंदावन वाटिका, चौपाई बाग, मऊ अहिमा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए प्रयागराज की ओर रवाना होगी।

बीेजेपी ने प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी के अंधेरे में धकेला

पदयात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी के ऐसे अंधेरे में धकेल दिया है जहां लाखों युवा डिग्री लेकर भी हताश हैं क्योंकि भर्ती का हर दरवाज़ा या तो घोटालों से बंद है या पेपर लीक की आग में जल चुका है। सरकार की नीतिगत विफलताओं ने युवाओं को लगातार परीक्षाओं और पेपर लीक के नाम पर हो रही ठगी के भंवर में धकेल दिया है। एक तरफ 2018 से उत्तर प्रदेश में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई, तो दूसरी ओर सिपाही, लेखपाल, दरोगा, पीसीएस जे से लेकर हाई स्कूल/इंटर तक के पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवा हताश होकर आत्महत्या तक करने को मजबूर है।

आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है भाजपा

संजय ने कहा कि भाजपा सरकार हिंदोस्तान को बांटने का काम करती हैं, आपसी भाईचारे को ख़त्म करना चाहती हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमें नफरत से भरा हिंदोस्तान नहीं चाहिए। हमें वह हिंदुस्तान चाहिए जहां लोग एक-दूसरे का हाथ पकडक़र आगे बढ़ें, जहां धर्म और जाति दीवार नहीं, बल्कि इंसानियत की पहचान हों। यह देश मोहब्बत से बना है, और इसे केवल मोहब्बत ही बचा सकती है। आम आदमी पार्टी उसी भाईचारे की लड़ाई लड़ रही है जो इस देश की मिट्टी की मूल भावना है।रास्ते भर लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, भगत सिंह जी की तख्तियां लिए रोजगार दो – सामाजिक न्याय दो का संकल्प दोहराते दिखे।

कुटीर उद्योग बर्बादी के कगार पर

आप सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के गलत फैसलों ने किसानों, बुनकरों, लघु व कुटीर उद्योगों की रीढ़ तोडक़र उन्हें बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। महंगी बिजली के चलते बुनकरों का धंधा बंद हो गया है, किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, और छोटे व्यापारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि यही कारण है कि यह पदयात्रा उन युवाओं के अधिकार की आवाज़ बनकर निकली है, जो रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button