भारत का न्यूजीलैंड से चौथा टी20 मैच आज

  • सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर एक और कदम बढ़ायेगी भारतीय टीम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में बुधवार को जब भारतीय टीम न्यूजीलैंज के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें क्लीन स्वीप के एक कदम और करीब पहुंचने पर होगी। भारतीय टीम ने इस सीरीज में सभी विभागों में दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, स्पिनरों ने टेंशन जरूर बढ़ाई है। इसके अलावा तीनों मैचों में संजू का फ्लॉप होना भी मैनेजमेंट के लिए एक सवाल है। ईशान नंबर-3 पर खेलने उतरे थे, और उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी दावेदारी मजबूत की है।
ऐसे में यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या टीम मैनेजमेंट ईशान और अभिषेक की जोड़ी से ओपनिंग करवाता या है नहीं। भारतीय टीम पहले ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वो आखिरी के चेकबॉक्स को जरूर टिक करना चाहेगी। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को होगा। जिसके बाद टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। बात अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की करें तो दोनों देश अभी तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने आए हैं। इस दौरान भारत ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 10 मैच अपने नाम करने में सफल हुई है। वहीं एक मैच टाई रहा है। यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है और यहां खूब रन बनते हैं। पिच पर अच्छी गति और उछाल है, जिससे रन बनाना बेहद आसान हो जाता है। हालांकि बड़ी बाउंड्री थोड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 है। जबकि उच्चतम स्कोर 215 है।

अंडर-19 विश्वकप: सेमीफाइनल के करीब पहुंचा भारत

बुलावायो। अंडर-19 विश्व कप रोमांच जारी है। सुपर-सिक्स मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा के नाबाद शतक और वैभव सूर्यवंशी के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए लीरॉय चिवाला ने 77 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। हालांकि, लीरॉय की यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। भारत इस जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। अब उसका सामना 1 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। भारतीय अंडर-19 टीम यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

Related Articles

Back to top button