योगी को कुटिया बनाने के लिए दे दूंगा जमीन : हरीश रावत
देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रचार में जुट गए हैं। आज प्रयागराज पहुंचे हरीश रावत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और कहा कि हार के बाद उन्हें कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में बीजेपी की हार होगी। चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही सीएम पद के लिए दावेदारी जताने में जुटे हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। उन्होंने यूपी में भी बीजेपी की हार का दावा करते हुए सीएम योगी पर कटाक्ष किया। हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी को उत्तराखंड से भगा दिया गया है। हम सीएम योगी को (यूपी में चुनाव हारने के बाद) उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ का जन्म अविभाजित यूपी के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, जो अब उत्तराखंड में है।
आरक्षित वर्ग के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी : अनुप्रिया पटेल
लखनऊ। यूपी में चार चरण की वोटिंग हो चुकी है। अंतिम तीन चरण के चुनाव जिन इलाकों में होने जा रहे हैं वहां भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की भूमिका अहम हो जाती है। सामाजिक न्याय के लिए लड़ने की बातें करने वाली अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को इस बार अपनी ही बहन और मां से चुनौती मिल रही है। पिछड़ों के हित, मां-बहन से मिल रही चुनौती को लेकर अनुप्रिया पटेल कहती हैं कि यह कहना उचित नहीं होगा कि भाजपा में पिछड़ों का हित सुरक्षित नहीं है। इसी राजग सरकार ने नीट में ओबीसी आरक्षण का हल निकाला। ओबीसी वर्ग का ऑल इंडिया कोटा में 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया।
ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाने वालों ने जब 2007 में नीट में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया गया तो इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। 100 प्वाइंट रोस्टर मामला हो या ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का। सैनिक, केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में ओबीसी वर्ग को प्रवेश में आरक्षण देने का फैसला भी इसी सरकार का है। जहां तक 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की बात है तो मैंने वाकई इसे हर मंच पर उठाया। इसका भी निराकरण किया गया। अतिरिक्त पद सृजित किए गए। मगर इस पर अदालत की कुछ आपत्तियां हैं। चुनाव बाद इस मामले का हर हाल में निस्तारण किया जाएगा। मैं आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी।