यूपी में पांचवें चरण का मतदान खत्म, जानें कहां-कितना रहा मतदान प्रतिशत

Polling for the fifth phase in UP is over, know what was the voting percentage

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को खत्म खत्म हो गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक के मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 53.98 फीसदी मतदाता हुआ।

जानें किस जिले में शाम 5 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान।

अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग

इस चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इसमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला होना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button