यूपी में रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, पूरा प्लान तैयार
Elderly women will be able to travel for free in roadways buses in UP, complete plan ready
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार 60 साल या उससे अधिक आयु की महिलाओं को साधारण से लेकर एसी बसों में मुफ्त सफर की सौगात देने जा रही है। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की तरफ से बुजुर्ग महिलाओं का सर्वे कर लिया गया है। जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधन से रोडवेज बसों में रोजाना सफर करने वाले लोगों की जानकारी के साथ ये रिपोर्ट मांगी गई थी कि बसों में बुजुर्ग महिलाओं की संख्या मांगी गई थी। आज क्षेत्रीय प्रबंधकों की ओर से यह रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।
यूपी में भी अब राजस्थान की तर्ज पर बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह ने इसको लेकर 11 मार्च को अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें 60 साल या उससे अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कराने के निर्देश जारी किए हैं। महिलाओं को मुफ्त सफर कराने पर सरकार से प्रतिपूर्ति हासिल करने को लेकर भी सुझाव तैयार किया गया है।
बताया जा रहा है सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए प्रति माह महज 99 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद वे हर महीने चाहे जितनी भी यात्रा फ्री कर सकती हैं। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या के लिए समाज कल्याण विभाग से भी पेंशनर्स की जानकारी मांगी गई है।