लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
Woman attempts self-immolation outside BJP office in Lucknow
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा और बीजेपी दफ्तर के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की प्रयास किया। सीएम योगी के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया।
महिला लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली राम प्यारी है। महिला का आरोप है कि उसके लड़के को पुलिस परेशान कर रही है। महिला ने कहा कि मेरा लड़का निर्दोष है, लेकिन गोसाईगंज पुलिस जबरन उसे जेल भेज रही है। फिलहाल महिला को अस्पताल भेजा गया है।