सपा में शिमला जैसा माहौल, सभी ठंडे पड़े : भूपेंद्र सिंह

मुरादाबाद। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बिलारी में बिजनौर-मुरादाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सैनी के समर्थन में वोट मांगे। सभा में उन्होंने ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, सभासदों और जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाने के साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस और बसपा का कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं है। रही बात सपा की तो विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उसकी गर्मी ठंडी पड़ गई है। समाजवादी पार्टी में शिमला जैसा वातारण बन गया है। कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी मतदाताओं से बात करनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबका साथ सबका विकास की नीयत है। बोले, मुरादाबाद जिले में 6 में से भाजपा ने केवल एक ही विधानसभा सीट जीती है, यह पार्टीजनों के लिए समीक्षा और आत्ममंथन करने का विषय है। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने मुरादाबाद को बहुत आदर सम्मान दिया है। यहां से डा. जयपाल सिंह व्यस्त, मैं स्वयं, गोपाल अंजान एमएलसी हैं।

आप सबके सहयोग से सतपाल सैनी चौथे एमएलसी बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी एक समान है। कोई भी योजना हो सभी के लिए है क्योंकि भाजपा सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास। मतदाताओं से अपील की कि विधान परिषद में भाजपा को ताकत देने के लिए शत प्रतिशत वोट दें ताकि विधान परिषद में विकास संबंधी योजनाओं में कोई बाधा नहीं आने पाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंचायतों में हम सशक्त हैं। भाजपा सरकार का प्रयास है कि सभी गांव आदर्श हों और विकसित हों इसमें आप सब का भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पंचायत चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए। क्षेत्र पंचायतों का बजट बढ़ाया, जनता को बिजली पानी आदि सुविधाएं दी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button