संसद परिसर में अब धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर लगी रोक, कांग्रेस बोली- ‘विश्वगुरु का नया काम- D(h)arna मना है।
Now there is a ban on dharna-demonstration and hunger strike in the Parliament premises, Congress said- 'The new work of Vishwaguru- D(h)arna is forbidden.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद में असंसदीय शब्दों को लेकर सियासी घमासान अभी थमा भी नहीं था कि इस बीच आज संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल, राज्यसभा के महासचिव के नए आदेश के मुताबिक, संसद सदस्य किसी भी धरने या हड़ताल के लिए अब इस परिसर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
आदेश में कहा गया है कि सदस्य किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, उपवास, या किसी तरह के धार्मिक समारोह को करने के उद्देश्य से संसद भवन के परिसर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
वहीं राज्यसभा महासचिव के आदेश की कॉपी शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि ‘विश्वगुरु का नया काम- D(h)arna मना है।
Vishguru's latest salvo — D(h)arna Mana Hai! pic.twitter.com/4tofIxXg7l
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 15, 2022