हर महीने पांच हजार करोड़ राजस्व वसूलें डिस्काम: अवस्थी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्काम) की समीक्षा करते हुए उनके लक्ष्य और वसूली का ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि सभी डिस्काम मिलकर प्रति माह पांच हजार करोड़ रुपया राजस्व वसूलेंगी।
सोमवार को शक्ति भवन में आयोजित बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि डिस्काम के जिन खंडों और जोन में राजस्व वसूली पिछड़ी हुई है, वहां प्रबंध निदेशक और निदेशक वाणिज्य स्वयं जाकर समीक्षा करें और वसूली बढ़ाएं। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों से उनके कामकाज का भी ब्यौरा लिया। साथ ही कहा कि जो एजेंसियां निर्धारित सेवा शर्तों के अनुरूप काम नहीं कर रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उपभोक्ताओं के पास सही रीडिंग के साथ बिल शत-प्रतिशत पहुंचना चाहिए।