आजम खां पर चल रहे मुकदमों की सुनवाई में आई तेजी

रामपुर। शहर विधायक आजम खां के खिलाफ चल रहे मुकदमों की सुनवाई में तेजी आ गई है। मंगलवार को एससी-एसटी एक्ट समेत तीन मामलों में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इनमें एक मामले में आज सुनवाई जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मामला वर्ष 2007 में टांडा थाने में पंजीकृत हुआ था। तब विधानसभा चल रहे थे। चुनाव प्रचार के लिए आजम खां ने टांडा में जनसभा की थी। जनसभा के बाद बसपा नेता धीरज कुमार शील ने आजम खां के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें आजम खां पर जनसभा को संबोधित करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। मुकदमे के वादी की मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार को इस मामले में दारोगा वीरेश कुमार कोर्ट पहुंचे। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के द्वारा उनसे जिरह की गई। जिरह पूरी हो गई है। अदालत अब अगली सुनवाई नौ सितंबर को करेगी। दूसरा मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का है। तब आजम खां के खिलाफ मिलक कोतवाली में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसकी सुनवाई चल रही है। इस मामले में गवाह वीडियोग्राफर योगेंद्र कुमार ने कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा उनसे जिरह की गई, जो पूरी नहीं हो सकी है। अब इस मामले में 31 अगस्त को फिर सुनवाई होगी।

संजय शंकर पांडेय बनाए गए लखनऊ के जज

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिला जज फतेहपुर संतोष राय को इलाहाबाद का नया जिला जज बनाया गया है। जिला जज बस्ती विनोद कुमार थर्ड को जिला जज बरेली, जबकि जिला जज प्रतापगढ़ संजय शंकर पांडेय को लखनऊ का नया जिला जज बनाया गया है। यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने जारी किया है। हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, जिला जज एटा संदीप जैन को जिला जज कानपुर नगर बनाया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी का फर्रखाबाद इसी पद पर ट्रांसफर किया गया है। फतेहपुर के जिला जज संतोष कुमार राय को इलाहाबाद भेजा गया है। संदीप जैन का तबादला एटा से जिला जज कानपुर के पद पर किया गया है। उन्नाव के जिला जज हरवीर सिंह का ट्रांसफर फीरोजाबाद, जफीर अहमद को बदायूं से झांसी, भानू देव शर्मा को संभल से शाहजहांपुर, संजय शंकर पांडेय को प्रतापगढ़ से लखनऊ जिला जज के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

प्रेसाइडिंग ऑफिसर मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कन्नौज अजय कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय को जिला जज कन्नौज के पद पर भेजा गया है। बतिता रानी, चेयरमैन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल तृतीय व एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल-1 लखनऊ को सहारनपुर का नया जिला जज बनाया गया है। कमलेश कुच्छल प्रेसाइडिंग ऑफिसर लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट अथॉरिटी आगरा को बांदा का नया जिला जज बनाया गया है। जय प्रकाश पांडेय प्रेसाइडिंग ऑफिसर लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट अथॉरिटी मुरादाबाद को सहारनपुर का नया जिला जज बनाया गया है। इसी तरह सुनील कुमार-फोर्थ प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट महराजगंज से जिला जज चंदौली, राज कुमार सिंह प्रेसाइडिंग ऑफिसर लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट अथॉरिटी मेरठ से जिला जज हरदोई, विजय शंकर उपाध्याय प्रेसाइडिंग ऑफिसर लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट अथॉरिटी बरेली को जिला जज एटा बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button