हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव रणनीति तैयार कर रहे कांग्रेस के पेशेवर

पार्टी वार रूम में तैनात की गई आईटी पेशेवरों की फौज

सोशल मीडिया से भी प्रत्याशी के पक्ष में बनाया जा रहा माहौल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। विधान सभा चुनाव के लिए जहां प्रत्याशी प्रचार के लिए मैदान में डटे हैं, वहीं राजनीतिक दलों की टीमें पर्दे के पीछे से भी मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में चुनाव वार रूम सक्रियता से काम कर रहा है। वार रूम में 150 लोगों की टीम है। काल सेंटर की तरह इसे बनाया गया है। इसमें 75 आईटी पेशेवर हैं, जबकि 75 लोग कांग्रेस के वालंटियर हैं। इंटरनेट मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर क्या चल रहा है, इस पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। वार रूम से इंटरनेट मीडिया के जरिये पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके अलावा भाजपा की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
कांग्रेस वार रूम में कार्यकर्ता मोर्चा संभाले रहते हैं। खबरों के विश्लेषण से लेकर इंटरनेट मीडिया पर टिका टिप्पणी सभी पर पैनी नजर रखी जाती है। जिस विधान सभा क्षेत्र में बड़े नेता की रैलियां हैं, वहां पर पहले से ही ये टीमें काम करना शुरू कर देती हैं। प्रत्याशियों से भी फीडबैक लिया जाता है। नेताओं के भाषण हों या कार्यकर्ताओं के दिए नारे, यही टीम पोस्ट करती है। वार रूम में चुनावी रणनीति तैयार की जाती है। इसी रणनीति के अनुरूप फील्ड में प्रचार को धार दी जा रही है। पार्टी इंटरनेट मीडिया से लेकर भाजपा की हर मूवमेंट पर भी वार रूम से ही नजर रख रही है। किसने क्या बयानबाजी की, इंटरनेट मीडिया पर क्या ट्रोल हो रहा है, पार्टी प्रत्याशियों की रैली का इंटरनेट मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया है, इस पर नजर रखी जा रही है। वार रूम पर जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। किस प्रत्याशी की रैली कहां पर है, वहां पर किसकी ड्यूटी लगी है, इसका पूरा समन्वय वार रूम से किया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव व चुनाव वार रूम के प्रभारी गोकुल बुटेल ने बताया कि डिजिटल प्रचार के दौर में चुनाव वार रूम की अहम भूमिका है।

Related Articles

Back to top button