मोरबी हादसा जांच से काम नहीं चलेगा, दोषियों को मिले सजा: गहलोत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने मोरबी में हुए हादसे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोरबी की घटना लापरवाही का नमूना है। सिर्फ जांच से काम नहीं चलेगा, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। अभी जो मुआवजा दिया जा रहा है वह नाकाफी है।
अशोक गहलोत ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही प्रार्थना सभा में भाग लेकर ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मोरबी के सिविल अस्पताल में मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा, इतने बड़े हादसे की त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लापरवाही के जिम्मेदारों को कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button