बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई इंसाफ की गुहार
Bilkis Bano appealed to the Supreme Court for justice

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रेप पीड़िता बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से याचिका दायर की है। बिलकिस बानो 13 मई के आदेश पर दोबारा विचार करने की मांग कर रही हैं। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के मामले में 1992 में बने नियम लागू होंगे 11 दोषियों की रिहाई इसी आधार पर हुई थी। यह मामले आज चीफ जस्टिस के सामने रखा गया। उन्होंने कहा कि वह विचार करेंगे कि रिव्यू पेटिशन को उसी बेंच के सामने लगाया जाए बिलकिस बानो का कहना हैं, कि जब मुकदमा महाराष्ट्र में चला, तो नियम भी महाराष्ट्र के लागू होंगे गुजरात के नहीं।



