PM मोदी देंगे गोवा को मोपा की सौगात
PM Modi will gift Mopa to Goa

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। PM मोदी 11 दिसंबर को गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. मोपा एयरपोर्ट गोवा का दूसरा इंटरनेशनल हवाई अड्डा होगा। बता दें डाबोलिम गोवा का पहला इंटरनेशनल हवाई अड्डा है। डाबोलिम एयरपोर्ट 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी। डाबोलिम हवाई अड्डे पर नाईट पार्किंग की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब मोपा हवाई अड्डे ये सुविधा मिलेगी। देश में 2014 से एयरपोर्ट बनाने के काम में तेजी आई है। देश में अब एयरपोर्ट की संख्या लग भग 140 हो गई है।