छपरा शराब कांड सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिक में एसआईटी से जांच की उठाई मांग

नई दिल्ली। बिहार में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले पर सियासत गर्माती नजर आ रही है. छपरा शराब कांड मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को में रखा है. इस याचिका पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है. इस याचिक पर स्वतंत्र स्ढ्ढञ्ज से जांच की मांग और पीडि़त परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई है, लेकिन इस याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि ठंढ की छुट्टीयों के बाद इस मामले को कोर्ट के सामने रखें.
आपको बता दें कि, आज विधानसभा में बीजेपी ने जहरीली शराब को लेकर सदन में खूब हंगामा किया और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करने लगे. इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर सदन के अंदर खूब हंगामा मचाया. जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने मार्शल बुलाकर इन विधायकों के पास से पोस्टर हटवा दिए गए, लेकिन विधायक फिर भी नहीं माने और फोटोग्राफी शुरू कर दी. विधायकों ने टेबल और कुर्सियों को भी पटकना शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों द्वारा रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सी फेंकना शुरू कर दिया गया. इस स्थिति में सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

जहरीली शराब के कारण जिनकी गई जान

1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर

2-हरेंद्र राम – गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक

3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख

4-अमित रंजन – दीवेद्र सिन्हा – डोइला इसुआपुर

5-संजय सिंह पिता वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर

6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख

7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक

8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक

9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक थ

10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक

11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक

12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक

13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक

14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक

15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक

16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा

17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक

18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला

19-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर

20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक

21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक

22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख

23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख

24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक

25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक

जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)

26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा

27-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर

28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख

29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख

30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख

31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख

32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख

33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर

34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर

35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा

36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख

37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख

38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर

39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक

42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक

43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक

44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर

45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा

46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर

47-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया

48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया

49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक

50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक

51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली

52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक

53-सूरज साह-मथुरा साह-बहरौली

Related Articles

Back to top button