त्रिपुरा में बीएजी के गठन पर सीपीएम की आई आपत्ती
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अगरतल्ला। सीपीएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने बूथ जागरूकता समूहों (बीएजी) के गठन को लेकर सवाल खड़ा किया है। इस बारे में चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे को पत्र लिखकर सुझाव दिया है। जिसमें कहा गया है कि बूथ जागरूकता समूह को लेकर विचार छोड़ दिया जाना चाहिए। जितेंद्र चौधरी ने कहा कि इसका गठन महज बीजेपी की मदद करने का प्रयास है। जाहिर सी बात है कि अगर ऐसा होता है तो बीजेपी का दखल होने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। मतदाताओं की जागरूकता के सवाल पर सीपीएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे लगता है तो एक बूथ में बीएलओ और बीएलए को शामिल करना ही काफी है।
चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने पत्र में बीएजी के प्रस्ताव पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन में चुनाव तंत्र की मदद के लिए बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) और बूथ स्तर के एजेंट (बीएलए) बूथ में पर्याप्त हैं।