बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान के बाद कांग्रेस और समाजवादी में बहस

After BSP supremo Mayawati's statement, there was a verbal debate between Congress and Samajwadi Party.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
BSP की सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अब एकल चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा 2024 में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस  के बीच जुबानी जंग छड़ गई है। बता दें कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मायावती के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “सपा के बाद अब “बसपा” ने भी समझौता करने से साफ मना कर दिया, लगता है।

हमारी पार्टी के सीनियर “मैनेजर” अब “बूढ़े” होने के साथ-साथ “अप्रासंगिक भी हो गये हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा को भी आड़े हाथ लिया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के तरफ से सपा नेता आईपी सिंह ने आचार्य को उनकी बयान करारा जवाब दिया। आईपी सिंह ने कहा “मैनेजरों का क्या दोष जब दोनों भाई-बहन में राजनीतिक समझ ही नहीं है और न कभी विपक्ष की अहमियत जान पाये. आपसी एकता के लिए निरंतर विचार-विमर्श बृहत्तर बैठकों के माध्यम से यदि होता रहा होता तो आज आपसी एकता पर सवाल नहीं होते। उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की निजी यात्रा है, नफा नुकसान उसे। बता दें कि इससे पहले मायावती ने मीडिया से कहा था, “2023 में कर्नाटक, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के राज्य विधानसभा और अगले वर्ष देश के लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि अकेले अपने बलबूते पर यह सभी चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस और कुछ अन्य दल षड्यंत्र के तहत बसपा से गठबंधन की बात जानबूझकर फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। आपको बता दें कि आने वाले साल में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी विपक्षी दल एक होकर भाजपा को सीधी टक्कर देना चाहते हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button