केंद्र की लापरवाही से आएगी तबाही: महबूबा

  • कहा- आपदा के खतरे का सामना कर रहे हैं वैष्णो देवी और अमरनाथ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित नहीं करने और जम्मू-कश्मीर में सडक़ों का विस्तार करने में सरकार की लापरवाही के लिए उसकी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी दी कि अमरनाथ और वैष्णो देवी को भी जोशीमठ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई इलाके और अमरनाथ, वैष्णो देवी जैसे क्षेत्र पारिस्थितिक रूप से बेहद नाजुक है।
प्रदेश के कई इलाके पर्यावरणीय आपदाएं की प्रतीक्षा में हैं महबूबा ने ट्वीट में कहा, तीर्थयात्रियों की संख्या को सीमित नहीं करने और इन स्थानों पर सडक़ों का विस्तार करने की केंद्र की सरासर लापरवाही तबाही का कारण बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने से हुई तबाही को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। दुख की बात है कि जोशीमठ में आई तबाही से केंद्र सरकार अब तक जाग नहीं पाई है। उनके पास योजनाओं की कमी है और वे अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केवल सांप्रदायिक तनाव भडक़ा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button