जम्मू-कश्मीर के बनिहाल राहुल गांधी की यात्रा पर क्यों लगा ब्रेक

Why was there a break on Rahul Gandhi's visit in Jammu and Kashmir's Ramban district?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पहुंच गयी है। वहीँ अब इस यात्रा को रामबन में कांग्रेस के तरफ से रोक दिया गया है। दरअसल कांग्रेस ने इस यात्रा को सुरक्षा में चूक के चलते रोका गया है। कांग्रेस का आरोप है कि एक बार फिर से इस यात्रा में सुरक्षा को लेकर चूक हुई है। जिसके चलते इस यात्रा को रोक दिया गया है। बता दें सुरक्षा मिलते ही दोबारा से यात्रा को शुरू किया जाएगा। बता दें इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर मौसम कारणों की वजह से विराम लग गया था । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के रामबन से चलकर अनंतनाग तक जाने का कार्यक्रम तय है। यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह भी राहुल गांधी के साथ नजर आए।  बता दें अब भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही समापन पर आने वाली है। कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में 30 जनवरी को खत्म होनी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार पहले भी खराब मौसम के कारण रोकी गई थी। जिसके बाद रामबन जिले से दोबारा यात्रा शुरू होने पर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रह थे। यात्रा को दोबारा बनिहाल रेलवे स्टेशन से शुरु किया गया था। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नाचते-गाते और जश्न मनाते दिखे थे। लेकिन दोबारा एक बार फिर यात्रा पर ब्रेक लग गया है। जिसको लेकर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल राव ने कहा कि यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम ही नहीं हैं। इसलिए जैसे ही सुरक्षा मिलेगी हम एक बार फिर से यात्रा को शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button