विश्वभारती ने ममता से कहा- आपके आशीर्वाद के बिना ही ठीक हैं
- नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्र्य सेन मामले में गरमाई राजनीति
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। विश्व भारती विश्वविद्यालय की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्र्य सेन पर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने के आरोप पर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक लड़ाई में बदल गया है। इस बीच विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक बयान जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बयान में कहा गया है कि विश्व भारती एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है।
हम आपके आशीर्वाद के बिना ही ठीक हैं, क्योंकि हमें प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा है। बयान में कहा गया कि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह अपने कानों से देखना बंद करें और जरा सोच विचार करें। अनुब्रत मंडल, जिसके बिना आप बीरभूम की कल्पना नहीं कर सकतीं, वह जेल में बंद हैं। ऐसे में आपको सच्चाई को स्वीकारना होगा। इससे पहले प्रख्यात अर्थशास्त्री अमत्र्य सेन के खिलाफ जमीन कब्जा करने के लगाए गए आरोपों के बीच बनर्जी ने उनका बचाव किया था। उन्होंने बीते सोमवार को भूमि संबंधी दस्तावेज अमत्र्य को सौंप दिए थे। इस दौरान सीएम ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था। ममता ने विश्वविद्यालय से अमत्र्य सेन से माफी मांगने को भी कहा था। वहीं, विवि के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने कहा था कि हमने उन्हें एक पत्र सौंपा है और हमारा आरोप है कि लैंड डीड के अनुसार उन्हें जो जमीन आवंटित की गई थी, वह 1.25 एकड़ है, लेकिन उनका दावा 1.38 एकड़ का है।