आनंद मोहन की रिहाई से जुड़ी याचिका पर 8 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की समय से पहले हुई रिहाई पर चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर अगले हफ्ते यानी 8 मई को सुनवाई करेगा। जिलाधिकारी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ डीएम की पत्नी उमा ने याचिका दाखिल की थी।
बता दें कि उमा ने दो दिन पहले आनंद मोहन जेल भेजने की गुजारिश की थी। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के नियमों के बदलाव के नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की भी मांग की थी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई का मामला अभी तक पटना कोर्ट में चल रहा था।