यूपी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का सीएम ने किया शिलान्यास
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमि का पूजन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आपदा प्राधिकरण का नया भवन बनने से चीजे आसान होंगी। कहा कि आपदा को आंख बंद करके नहीं देख सकते हैं। वक्त रहते आपदा से सचेत हो जाएं तो जनहानि कम होगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन योजना का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य के लिए 5 एनडीआरएफ और 5 एसडीआरफ के जवान और अफसरों को सीएम ने सम्मानित किया। आपकों बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नया भवन 1.5 एकड़ में तैयार किया जाएगा। साथ ही इसको बनाने में 66.40 करोड़ की लागत आएगी। साथ ही विभिन आपदाओं से बचाव के लिए लघु फिल्म एवं रेडियो जिंगल की भी लांचिंग की जाएगी।