कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट विस्तार के एक दिन बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई टीम के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस बैठक में कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र समेत कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को मंडी के जरिए एक लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले साल 15 मई को कृषि कोष का गठन किया गया था, यह एपीएमसी को मजबूत करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि इस फंड में वित्तीय योगदान के तरीकों में बदलाव किया गया है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कैबिनेट ने कोरोना से लडऩे के लिए 23,123 करोड़ रुपये के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दी है. एपीएमसी मंडियों के सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता कृषि क्षेत्र है। तोमर ने कहा कि नारियल अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। दुनिया भर में नारियल के कारोबार को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही कोकोनट बोर्ड में सीईओ की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि एपीएमसी मंडियों को और मजबूत किया जाएगा। कृषि बाजारों को संसाधन देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी।
कृषि मंत्री ने आगे कहा- मोदी सरकार लगातार किसानों के लिए कदम उठा रही है. मैं आंदोलन कर रहे किसानों से कहना चाहता हूं कि बार-बार क्या कहा जाता है कि नया कृषि कानून मंडियों को खत्म कर देगा. लेकिन बजट में यह साफ तौर पर कहा गया था. कि मंडियां खत्म नहीं होंगी बल्कि मजबूत होंगी।आज तय हुआ कि एपीएमसी (एग्रीकल्चर मार्केट प्रोडक्ट कमेटी) भी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का इस्तेमाल कर सकेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हेल्थ इमरजेंसी के लिए 23 हजार करोड़ का पैकेज दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को 8 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मंडाविया ने कहा कि देश में 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल 163 से बढक़र 4,389 हो गए हैं और ऑक्सीजन बेड 50,000 से बढ़ाकर 4,17,396 कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पहले पैकेज का सही इस्तेमाल किया गया है. अप्रैल 2020 में 15 हजार करोड़ रुपये का पहला पैकेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि पहले ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड केवल 15 हजार थे, जो अब बढक़र 4 लाख हो गए हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इससे पहले मोदी कैबिनेट की बैठक में 30 मंत्री शामिल हुए थे. नई कैबिनेट टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात थी।
गौरतलब है कि बुधवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है. इसमें 43 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसके बाद मोदी कैबिनेट में 77 मंत्री हो चुके हैं। 36 नए चेहरों को जगह दी गई है जबकि 7 मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट रैंक दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार से पहले रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर और हर्षवर्धन समेत कई बड़े नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
नई कैबिनेट में उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों को तरजीह दी गई है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही कैबिनेट में युवाओं, पेशेवरों और अनुभवी लोगों को विशेष वरीयता दी गई है।

Related Articles

Back to top button