कोरोना की सेकेंड वेव में 646 डॉक्टरों की हुई मौत, राष्टï्रीय राजधानी में हुई चिकित्सकों की सबसे ज्यादा मौतें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहे कई डॉक्टर भी कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में 600 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कुल 646 डॉक्टरों की जान चली गई है। जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौतें दिल्ली में हुईं। आईएमए के मुताबिक, महामारी के पहले चरण में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी।
आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा 2 जून तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 डॉक्टरों की मौत हुई थी। इसके बाद बिहार में 97, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 35, तेलंगाना में 34, गुजरात में 37 और पश्चिम बंगाल में 30 डॉक्टरों की मौत हुई. वहीं, महाराष्ट्र में 23 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।
आईएमए से जुड़े एक डॉक्टर ने कहा, पिछले साल देशभर में कोविड-19 के कारण 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी, जबकि मौजूदा दूसरी लहर की छोटी अवधि में हमने 624 डॉक्टरों को खोया है।

Related Articles

Back to top button