पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ईडी का छापा, जल जीवन मिशन घोटाले में की कार्रवाई

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। पिछले साल संघीय एजेंसी ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम से जुड़े मामले में कम से कम दो दौर की छापेमारी की थी।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के पूर्व मंत्री जोशी से जुड़े स्थानों की धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जोशी को जयपुर की हवा महल सीट से चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।

Related Articles

Back to top button