इस दाम से किसान की आय दोगुनी नहीं हो सकती : टिकैत
- योगी सरकार के 20 रूपये गन्ना मूल्य बढ़ाने पर दी प्रतिक्रिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्टï्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि खेती महंगी हो रही है। कृषि यंत्रों, कीटनाशक, जुताई, डीजल समेत अन्य चीजों के दाम बढ़े हैं। छोटी जोत के किसानों के लिए हालात विकट हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 रुपये बढ़ाए हैं, लेकिन यह लाभकारी मूल्य नहीं है। इस दाम से किसान की आय दोगुनी नहीं हो सकती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने गन्ना मूल्य की घोषणा की है। कैबिनेट ने गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। तीनों ही किस्मों में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को और अधिक राहत दिए जाने की जरूरत थी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्टï्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि पिछले साल भी गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी, इस बार कम से कम हरियाणा और पंजाब जितना गन्ने का भाव तो होना चाहिए था।