दुनिया भर के मुसलमान कठिन दौर से गुजर रहे : फारूक
- बोले- इसी हफ्ते करेंगे दो और लोस उम्मीदवारों का एलान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बुधवार को नमाज अता करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा कि दुनिया भर के मुसलमान कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें दुख है कि फिलिस्तीन में हत्याओं पर इस्लामी सरकारें चुप हैं।
साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस सप्ताह श्रीनगर और बारामुला सीट पर उम्मीदवारों के नाम एलान किया जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा, अल्लाह मुसलमानों पर रहम करे। मुसलमान हर जगह मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। अपना देश हो या फिलिस्तीन हो…जरूरी है कि हम दोस्ती में रहें। हम दोस्ती से ही आगे बढ़ सकते हैं। दुश्मनी में हम तरक्की नहीं कर सकते।
फलस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए : महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने नमाज अता करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। फलस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए। इसके पक्ष में उन्होंने नारे भी लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं। इन हालातों से बाहर निकालने के लिए प्रार्थना करें।