पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला व्रत हरतालिका तीज
Festival
भाग्य की कामना और पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला व्रत हरतालिका तीज भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है। इस साल यह व्रत 21 अगस्त को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद पति के हाथ से जल पीकर व्रत तोड़ती हैं और पति का आशीर्वाद लेकर इस व्रत को पूर्ण करती हैं। कुछ स्थानों पर कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और राजस्थान में खास तौर पर यह पर्व मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी परंपराएं और मान्यताएं।