अमित साध के दमदार अभिनय की अभिषेक बच्चन ने की तारीफ
मेजन प्राइम वीडियो का क्राइम ड्रामा ब्रीद: इन टू द शैडोज बीते दिन रिलीज हो चुकी है और इसे रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी और एपिसोड के प्रत्येक मिनट में दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए खूब सराहना मिल रही है। सीरीज में कबीर सावंत के रूप में अमित साध की परफॉर्मेंस ने अभिषेक बच्चन का दिल जीत लिया है। अमित साध ने किरदार में ढलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, ञ्जद्धद्गह्म्द्ग द्बह्य ड्ड द्वड्डस्रठ्ठद्गह्यह्य ह्लश ह्लद्धद्ग द्वद्गह्लद्धशस्र & ड्ड द्वद्गह्लद्धशस्र ह्लश ह्लद्धद्ग द्वड्डस्रठ्ठद्गह्यह्य!
वही, अमित के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने साझा किया, भाई तुमने बहुत अच्छा काम किया। मेरी ओर से शुभकामनाएं।
दूसरे सीजन की घोषणा ने सभी के बीच हलचल पैदा कर दी थी और दर्शक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे। कहना गलत नहीं होगा, निर्माता सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं और श्रृंखला एक बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है। इस सीरीज के साथ अभिषेक बच्चन ने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है। यह सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई और निर्मित की गई है और मयंक शर्मा द्वारा रचित और निर्देशित की गई है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है। इस सीरीज़ के साथ प्रशंसित अभिनेता अमित साध एक बार फिर वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत की अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका में नजर आएंगे। और साथ ही इस सीरीज में निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिका निभा रही है।