गहलोत ने मोदी को दिखाया आईना, मोदी की भाषा शैली पर उठाए सवाल

गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा... उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भूल चूके है... प्रधानमंत्री जी जिस तरह का भाषा बोलते हैं, लोगों ने उसे पसंद नहीं किया... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है…. ऐसे में चुनावी माहौल को साधने के लिए सभी नेता लगातार जुटे हुए हैं…. और अपने खेमे को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं…. साथ ही तरह तरह के वादे भी किये जा रहे हैं…. साल दो हजार चौबीस का चुनाव पिछले चुनावों से काफी बदला हुआ है… और इस बार का पूरा माहौल बीजेपी के खिलाफ है… जिसकी मुख्य वजह इंडिया गठबंधन की मजबूती है… बता दें कि भाजपा ने कभी भी ऐसा सोंचा ही नहीं होगी की… विपक्ष बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ इतना मजबूत हो जाएगा कि एक महीने के अंदर देश की राजनीति का पूरा समीकरण बदल कर रख देगा… और मुकाबला इतना कड़ा हो जाएगा की मोदी की चैन गायब हो जाएगी… बता दें कि जनता को बर्गलाने और जनता से झूठे वादे करने वाले पीएम मोदी को यही बता था कि पिछले दो चुनाओं की तरह जनता इस चुनाव में भी हमारे बहकावें में आ जाएगी और बीजेपी को खुलकर एकतरफा वोट करेगी… लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता गया है… वैसे-वैसे समीकरण बदलते गए और बीजेपी हार की तरफ बढ़ती रही… वहीं इंडिया गठबंधन की मजबूती से बीजेपी का पूरा खेल ही पलट गया है… और अपनी हार को नजदीक देखते हुए… पीएम मोदी अब और गिरे स्तर की भाषाओं का प्रय़ोग करने लगे है…

वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो वहां इस लोकसभा चुनाव में माहौल विल्कुल अलग है… भले ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार हो लेकिन उसका खास असर जनता के बीच देखने को नहीं मिल रहा है… और जनता का रूख कांग्रेस की तरफ सबसे अधिक है… जिससे बीजेपी सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है… बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हो चुका है… लेकिन सियासत चरम पर है… और पीएम मोदी के बयानों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी को आइना दिखाने का काम कर रहें है… और इन सभी बयानों का विश्लेषण सीधे जनता तक पहुंचा रहें है… पीएम मोदी ने पहले चरण के चुनाव के बाद से ही अपनी बोली की मर्यादा को भूलने का काम किया है… उसके बाद से आज तक उनकी बोली का स्तर गिरता ही जा रहा है… जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जमकर निशाना साधा है….

आपको बता दें कि पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा की… उनकी भाषा को किसी ने पसंद नहीं किया…. प्रधानमंत्री पद की एक गरिमा होती है…. प्रधानमंत्री पद देश का होता है…. पूरा देश सम्मान करता है…. हम भी सम्मान करते है…. उस पद की गरिमा को गिराने का अधिकार पीएम मोदी को भी नही है…. बांसवाड़ा में जिस तरह से बोले थे…. वो उसके बाद से ही बोल रहे है…. वो भी उनके हार का बहुत बड़ा कारण बनेगा…. मंगलसूत्र ले लेंगे, एक्सरे करेंगे, आपका सोना बांट देंगे, गहलोत ने कहा की जिनके बच्चे ज्यादा होंगे, उनमें बांट देंगे…. फिर कहते है मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता…. जिस दिन करूंगा, उस दिन संन्यास ले लूंगा…. एक दिन कुछ बोलते है… अगले दिन कुछ और बोलते है…. और यह पूरा देश देख रहा है…. औऱ क्या कुछ कहा आप भी सुनिए…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए… पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला… और उन्होंने पीएम मोदी की भाषा शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पद की गरिमा गिराने वाली भाषा शैली नरेंद्र मोदी के हार का कारण बनेगी…. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, महंगाई और किसानों जैसे मसलों पर नहीं बोलते हैं… इन मुद्दों को छोड़कर वो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं…. वहीं अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी की भाषाई गरिमा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपनी भाषा शैली से अपने पद की गरिमा घटाई है…. प्रधानमंत्री एक गरिमामय पद है…. जिसकी गरिमा को कम करने का अधिकार किसी के पास नहीं है…. ना ही कांग्रेस और ना ही किसी अन्य दल के पास इस तरह का अधिकार है…. लेकिन प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है…. वो यकीनन निंदनीय है…

बता दें कि अशोक गहलोत ने दावा किया कि पीएम मोदी की भाषा शैली उनकी हार का कारण बनेगी…. तमाम तरह के विवादित बयान देने के बाद प्रधानमंत्री कहते हैं कि… मैं हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करता… जिस दिन करूंगा…. उस दिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा… प्रधानमंत्री एक दिन कुछ और दूसरे दिन कुछ और बोलते हैं…. और जितना ज्यादा प्रधानमंत्री बोल रहे हैं…. इंडिया गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावना उतनी ही प्रबल हो रही है…. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बेवजह के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रहे हैं… जबकि असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं…. बेरोजगारी, महंगाई और किसानों जैसे मसलों पर प्रधानमंत्री नहीं बोलते हैं…. इन मुद्दों को छोड़कर वो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं…. पीएम मोदी अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो भूलकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो का पोस्टमार्टम कर रहे हैं…. जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है…. कांग्रेस के मेनिफेस्टो से घबराने के बाद इन लोगों की भाषण शैली बदल गई… वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी कहने लग गई कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग का है…. आखिर यह सब क्या हो रहा है…. ये लोग अपना एजेंडा नहीं बना पा रहे हैं…. इन लोगों के पास चुनाव प्रचार के लिए कोई मुद्दा नहीं है…. सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का नाम लेकर प्रचार कर रहे हैं… जिससे कुछ खास होने वाला नहीं है… औऱ बीजेपी की करारी हार होने जा रही है…

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने वाले नेताओं को नाकारा, निकम्मा, गद्दार और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया… इस बीच, उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि आप पार्टी के लिए संपत्ति बनिये…. ना कि दायित्व…. अगर आप संपत्ति बनेंगे और पार्टी का विश्वास अर्जित करेंगे…. तो निकट भविष्य में आपके लिए राजनीतिक समृद्धि के मार्ग प्रशस्त होंगे…. उन्होंने ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने पर भी बल दिया… और कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने का काम  करेंगे साथ ही समाज जो निचले तबके के लोग हैं… उनके जीनव का स्तर को उपर उठाने का काम करेंगे… जिससे समाज में उनका जीवन स्तर ऊपर उठे… वहीं पिछले दस सालों से बीजेपी ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है… वहीं अब इन सभी आरोपो का क्या रिजल्ट निकलकर सामने आता है… यह आने वाला चार जून तय करेगा…

Related Articles

Back to top button