नए कानूनों के खिलाफ कांग्रेस, कहा- बुलडोजर न्याय नहीं चलने देंगे, संसद में हंगामा तय

आज सोमवार (1 july) को तीन क्रिमिनल लॉ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो गए हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज सोमवार (1 july) को तीन क्रिमिनल लॉ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो गए हैं। वहीं दिल्ली, भोपाल समेत विभिन्न शहरों में नई व्यवस्था के तहत पहले केस भी दर्ज कर लिए गए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आपराधिक कानूनों को सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर चलने नहीं देगा। इसके अलावा खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला है और कहा है कि इन दिनों PM मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान के आदर का खूब दिखावा कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM पर बोला हमला

दरअसल, तीन नए कानूनों को पिछले साल संसद से पारित किया गया, जिस वक्त संसद के दोनों सदनों में इन कानूनों को पारित किया गया था, उस समय विपक्षी सांसदों की तरफ से काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है। इस पर कांग्रेस, TMC समेत कई दलों के दर्जनों सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।

आपको बता दें कि आज दोनों सदन फिर से शुरू होंगे तो संसद में NEET पेपर लीक विवाद, अग्निपथ पहल और महंगाई समेत कई मुद्दों पर गरमागरम बहस होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही विपक्ष बेरोजगारी का भी मुद्दा उठा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में भाजपा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी और पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगी। लोकसभा ने इस बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं, जिसका समापन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा। राज्यसभा में बहस के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के बुधवार को जवाब देने की उम्मीद है

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।
  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक मुद्दे पर चर्चा का आग्रह किया गया है।
  • इससे पता चल रहा है कि संसद सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button