मेरे खिलाफ नाडा साजिश कर रही : बजरंग पुनिया
वह नहीं चाहते कि मैं कुश्ती खेलना जारी रखूं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सोनीपत (हरियाणा)। डोपिंग टेस्ट मामले में पहलवान बजरंग पूनिया ने उन्हें दूसरी बार निलंबित करने वाली एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) पर फिर से सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि वह नहीं चाहते कि मैं कुश्ती खेलना जारी रखूं। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।
बजरंग पूनिया ने एंटी डोपिंग एजेंसी पर ही नियमों को तोडऩे का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके सवालों के जवाब क्यों नहीं दिए जा रहे। डोपिंग मामले में नाडा ने पहलवान बजरंग पूनिया को 5 मई को निलंबित करते हुए नोटिस भेजकर 11 जुलाई तक जवाब मांगा था। जब पिछली बार नाडा ने बजरंग को निलंबित किया था, तो उनका निलंबन तीन हफ्ते बाद एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल ने रद्द कर दिया था। उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया था। अब नाडा ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है। 10 मार्च को ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालीफायर के ट्रायल के दौरान नाडा ने बजरंग से नमूने देने के लिए कहा था। लेकिन, बजरंग ने इन्कार कर दिया था।