पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने दिखाया कमाल, भारत को मिला तीसरा पदक
पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस शूटिंग में कांस्य पदक जीता है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क:
पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस शूटिंग में कांस्य पदक जीता है। आपको बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक में यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल मिला है। खास बात ये है कि तीनों पदक शूटिंग में ही आए हैं। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल जिताया था। वहीं 10 मीटर मिक्स्ड डबल्स में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ भारत को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।
भारत के स्वप्निल ने कुसले ने कमाल कर दिया है। उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा। चीन के लियु युकून टॉप पर रहे. उनका स्कोर 463.6 रहा। जबकि यूक्रेन के कुलिस सेरही दूसरे नंबर पर रहे।
जानिए कौन हैं स्वप्निल कुसाले
स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 28 साल के स्वप्निल साल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह उनका पहला ओलंपिक है। डेब्यू ओलंपिक में ही स्वप्निल ने भारत के लिए पदक जीता है।
ये भी पढ़ें
- पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
- स्वप्निल कुसले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है
- भारत को पेरिस ओलंपिक में यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल मिला है और तीनों पदक शूटिंग में ही आए हैं।
- शूटिंग के मेंस 50 मीटर राइफल में भारत के स्वप्निल कुसाले छटे नंबर पर चल रही हैं।
- नॉर्वे के जोन-हरमन हेग टॉप पर हैं, वहीं चीन के लियु युकून दूसरे नंबर पर हैं।