आप नेता गोपाल राय के बयान पर घमासान

  • पीएम आवास पर कब्जा करने की कही थी बात
  • भाजपा ने किया पलटवार बताया- राष्ट्रद्रोही सोच

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि यदि दिल्ली की झुग्गियां तोड़ी जाती हैं तो लोग प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लेंगे। वे जंतर-मंतर पर दिल्ली में झुग्गियों को तोडऩे के मामले में आयोजित एक प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। भाजपा ने इसे अराजक और राष्ट्रद्रोही सोच का प्रमाण बताया है और कहा है कि इस तरह की आक्रामक और उग्र बयानबाजी से किसी भी नेता को बाज आना चाहिए। गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावों में झुग्गी वालों को आवास देने की बात कही थी, लेकिन आज उनके आवास तोड़े जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की असलियत सामने आ गई है और यह साफ हो गया है कि वह गरीब जनता के साथ नहीं, बल्कि कुछ अमीर लोगों के साथ खड़ी है। राय ने दिल्ली सरकार पर गरीबों का अधिकार छीनने का आरोप लगाया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एक लोकतंत्र में किसी राजनीतिक दल के द्वारा इस तरह की अपील किया जाना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि गोपाल ने भीड़ को जिस तरह प्रधानमंत्री आवास में घुसने और उस पर हमला करने की बात कही है, यह आपत्तिजनक है और आपा नेताओं की राष्ट्रद्रोही सोच को दिखाता है।

आप की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे झुग्गी-झोपडिय़ों के लोग : प्रवीण शंकर

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दस बजे जनसभा बुलाई थी जिसमें दिल्ली की झुग्गी-झोपडिय़ों से कोई आदमी नहीं पहुंचा। आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता दो बजे के करीब पहुंचे जिसके बाद केजरीवाल और गोपाल राय ने अपनी झुंझलाहट निकालते हुए आपत्तिजनक बयानबाजी कर डाली। भाजपा नेता ने दावा किया कि केजरीवाल की इन हरकतों के बाद भी जनता उनका साथ नहीं देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता से किया गया अपना हर वादा निभाएगी।

Related Articles

Back to top button