अधिवक्ता अचला सिंह कांग्रेस में शामिल

प्रवक्ता अलका लांबा ने पटका और बुके देकर ज्वाइन कराई पार्टी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। पेशे से अधिवक्ता और महिला सशक्तिकरण पर सक्रिय रहने वाली श्रीमती अचला सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा से मिलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है । नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने पटका और बुके देकर अचला सिंह को कांग्रेस ज्वाइन कराई और सांप्रदायिक और संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लडऩे का आव्हान किया ।
कांग्रेस से जुड़ते हुए अचला सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संघर्ष से प्रभावित होकर वह कांग्रेस से जुड़ी हैं । उन्होंने कहा कि अलका लांबा मेरे और देशभर की महिलाओं के लिए रोल मॉडल हैं जो राजनीति में हमारा नेतृत्व करती हैं, उनके हाथों कांग्रेस से जुडऩा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी कार्य कर रही है और देश के सद्भाव और भाईचारे को तोड़ रही है जो खतरनाक है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं और सर्व समाज को भाजपा को रोकने के लिए आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना और महिलाओं, गरीबों और नौजवानों की आवाज उठाना उनका प्रथम ध्येय हैं।

Related Articles

Back to top button