Akhilesh Yadav ने अयोध्या को लेकर किया बड़ा खुलासा, हिली योगी सरकार, भाजपा के हाथ से गया मिल्कीपुर!

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं... और योगी सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं…. और योगी सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है…. और अयोध्या में कराई जा रही योगी सरकार के विकास की लगातार पोल खोल रहे हैं…. आपको बता दें कि बीजेपी सरकार लगातार अयोध्या के विकास को लेकर डंका पीट रही है…. राम मंदिर का जिक्र कर चुनाव मैदान में जुटी हुई है…. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी का राम मंदिर का मुद्दा काम नहीं आया और बीजेपी प्रत्याशी की बड़े अंतर के साथ हार हुई…. जिसके बाद बीजेपी की पूरे देश में जमकर फजीहत हुई मोदी के दावों का भी कोई असर नहीं देखने को मिला…. जिससे मोदी की जमकर किरकिरी हुई…. वहीं अब मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है…. और बीजेपी मिल्कीपुर चुनाव जीतकर अपनी खोई सत्ता दोबारा पाना चाहती है…. लेकिन मिल्कीपुर सीट पर हमेशा से सपा का दबदबा रहा है…. बीजेपी को मिल्कीपुर सीट जीतना आसान नहीं है….

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अयोध्या से आए पार्टी नेताओं संग बैठक की….. उसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया…..  अखिलेश यादव ने इस दौरान पार्टी नेताओं को चेताया कि मिल्कीपुर चुनावी रणनीति का खुलासा नहीं करें वरना पुलिस आगे कर दी जाएगी…… अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं है…. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ भी अन्याय हो रहा है….. जिस तरह से बीजेपी काम कर रही है….. उससे बीजेपी के लोग भी जानते हैं कि बीजेपी उनकी सगी नहीं है….. जो किसान यहां आए हैं, उनका सब कुछ छीना जा रहा है….. सरकार जानबूझकर इनकी जमीन छीनना चाहती है….. ताकि इन लोगों का विकास न हो सके….. सरकार सस्ते में जमीन लेकर मुनाफा कमाने….. और कुछ लोगों को मुनाफा देने के लिए सस्ते में जमीन खरीद रही है….. यह अयोध्या प्रभु राम की धरती है…… जिसमें केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोगों की आस्था है….. इसलिए मैंने कहा था कि सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना मुआवजा देना पड़े तो सरकार को देना चाहिए….. और अगर यह सरकार नहीं देती है….. तो जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी…… तब 6 गुना बढ़ाकर मुआवजा देगी….. जहां आश्रम बनना चाहिए, वहां सरकार 5 स्टार होटल बना रही है….

मिल्कीपुर उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या के किसानों के लिए आवाज उठाई है….. और उन्होंने कहा है कि अयोध्या में जमीनों का घोटाला हो रहा है….. किसानों की जमीन छीनी जा रही है….. बीजेपी अयोध्या में किसानों की जमीन सस्ते दाम पर छीन रही है….. बीजेपी के कार्यकर्ता भी जान रहे हैं कि वर्तमान बीजेपी के नेता उनके सगे नहीं हैं….. हम अयोध्या के विकास के खिलाफ नहीं है….. सरकार जानबूझकर सस्ते दाम पर किसानों की जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे रही है….. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सर्किल रेट बढ़ाकर 6 गुना भी मुआवजा देना पड़े तो सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए…… किसानों को उनकी जमीन छीनकर भगाया नहीं जाए बल्कि मार्केट वैल्यू के हिसाब से मुआवजा दिया जाए….. और उन्होंने कहा कि जहां आश्रम बनने चाहिए वहां बीजेपी होटल बनाना चाहती है….. क्या उन फाइव स्टार होटलों में बार नहीं होंगे…..

सपा प्रमुख ने कहा कि हम समाजवादी विकास के खिलाफ नहीं है….. अयोध्या को वर्ल्ड सिटी बनाया जाना चाहिए था….. लेकिन बीजेपी नहीं बना पाई…… हम सरकार में आएंगे तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे….. सीएम योगी जहां बैठते हैं (लोकभवन), वैसी ही बिल्डिंग वह पूरे यूपी में कहीं नहीं बना पाए…… अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव हो रहा है….. मैं चाहता हूं कि देश की सभी मीडिया मिल्कीपुर जाए…. और देखें कि कैसे चुनाव हो रहा है….. चुनाव के जानकार लोग भी मिल्कीपुर जाएं….. और वहां स्टडी करें कि कैसे चुनाव हो रहा है….. सरकार को भी चाहिए कि वहां निष्पक्ष चुनाव कराएं….. मिल्कीपुर में बीजेपी के पैर उखड़ रहे हैं…. बीजेपी को हराने के लिए किसान, युवा, महिला और व्यापारी तैयार हैं….. क्योंकि बीजेपी ने वहां के छोटे व्यापारियों और रेहड़ी पटरी वालों की रोजी-रोटी को छीनने का काम किया है…. जो रेहड़ी- पटरी पर अपनी दुकान लगाकर गुजारा करते थे…. उनकी जिंदगी में बीजेपी ने रोशनी की जगह अंधेरा भर दिया है….. वहां की आम जनता परेशान है….

बता दें कि राम मंदिर के आसपास अपनी छोटी-छोटी दुकान और रूप को रेंट पर देकर जो व्यक्ति अपना गुजारा करते थे…. आज वे बैठकर यात्रियों के आने का इंतजार करते हैं…. वहीं अय़ोध्या का आलम यह है कि वहां पर विकास के नाम पर जबरदस्त भ्रष्टाचार किया गया है….. और जो भी निर्माण हो रहा है…. उसका कांट्रैक्ट गुजरात लाबी ने अपने भाइयों को दिया है…,… वहां पर अयोध्या के लोग लेबर का काम कर रहे हैं….. योगी सरकार जबसे सत्ता में आई है…. तबसे प्रदेश से रोजगार गायब हो गया है….. सरकार रोजगार देने में विफल है…. प्रदेश में रोजगार मांगने वालों पर लाठिया भांजी जाती हैं….. और झंडा उठावे वाले को सरकार प्रोत्साहन देती है…. बता दें कि नेताओं विधायकों के बच्चे विदेश में पढ़ाई करते हैं….. और आम लोग बीजेपी की कुंठित मानसिकता का शिकार हो रहे हैं…. बीजेपी हमेशा सत्ता में बने रहने के लिए नए- नए अवसर की तलाश में लगी रहती है….. उसका आम जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं है…..

आपको बता दें कि अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की जमीन प्रशासन द्वारा जबरन ली जा रही है…… सरकार उन जमीनों को अपने पूंजीपतियों को होटल बनाने को दे रही है…… किसानों से सस्ती जमीन ली जा रही है….. किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव पर ले रहे हैं…… उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा पूरा बाजार क्षेत्र में अधिग्रहित जमीन को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हैं….. वहां कोई काम नहीं हुआ…… किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाई है…… माझा जमथरा में किसान 3-4 पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं…… इसी से इनका जीवन यापन चलता है…… इनकी जमीन बड़े होटल व्यवसाय, वाटर पार्क, रिसॉर्ट बनाने के लिए जमीन ली जा रही है…… इनके पास खतौनी है….. उनकी जमीन खाली करवाई जा रही है…..

अयोध्या में किसानों की जमीन छीन कर बन रहे फाइव स्टार होटल में क्या बार नहीं होंगे…… वहीं, प्रयागराज न जाकर हरिद्वार जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे तो लगता है कि मुख्यमंत्री जी को दोनों डिप्टी सीएम हाथ पकड़कर डुबकी लगवाएंगे…… कानपुर में लोग कारोबार छोड़कर जा रहे हैं….. इनकी जीएसटी, वसूली और भ्रष्टाचार की वजह लोग यूपी छोड़कर जा रहे हैं…… जब बाकी प्रदेशों के इनवेस्टर को यह पता चलेगा तो यूपी कौन आएगा…… दिल्ली चुनाव में आ आदमी पार्टी के सपोर्ट को लेकर अखिलेश ने कहा कि इसका समर्थन करने का यह मतबल नहीं कि हम कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं….. दिल्ली में आप मजूबत है, इसलिए हम उनके साथ खड़े हैं…..

आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट 1967 में बनने के बाद से लेकर अभी तक दो बार उपचुनाव हुए हैं…. और अब तीसरी बार चुनाव होने जा रहा है….. पहली बार 1998 और दूसरी बार 2004 में उपचुनाव हुए हैं…. जबकि तीसरी बार 2025 में हो रहा है. यहां से कभी कद्दावर नेता मित्रसेन यादव विधायक हुआ करते थे….. वो लेफ्ट से लेकर सपा तक के टिकट पर विधायक बने….. मित्रसेन यादव 1989 में सीपीआई से पहली बार लोकसभा पहुंचे थे….. जबकि दूसरी बार 1998 में सपा से विधायक रहते हुए लोकसभा चुनाव जीते थे….. बता दें कि 1998 में यूपी में कल्याण सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की यूपी में सरकार थी….. मित्रसेन यादव सांसद चुने जाने बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था….. जिसके बाद उपचुनाव में सपा ने राम चंद्र यादव और बीजेपी ने डॉ. बृजभूषण मणि त्रिपाठी को उतारा था…. उपचुनाव में सपा के रामचंद्र यादव विधायक चुने गए….. जबकि भाजपा के प्रत्याशी डॉ. बृजभूषण मणि त्रिपाठी को 4132 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था….. सूबे में सरकार होते हुए बीजेपी मिल्कीपुर सीट हार गई थी….. सपा विपक्ष में रहते हुए मिल्कीपुर सीट जीतने में कामयाब रही…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button