योगी सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
पूछा-पहले साइन हुए कितने एमओयू को जमीन पर उतारा, सपा प्रमुख ने मुलायम सिंह के संस्मरणों से जुड़ा कैलेंडर किया जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के प्रदेश में निवेश के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को ये भी बताना चाहिए कि पहले निवेश के लिए जो एमओयू साइन हुए थे। उनमें से कितना निवेश जमीन पर उतरा और कितने लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि ये इंवेस्टर्स समिट केवल चुनाव की तैयारी है। भाजपा की सरकार जनता को धोखा दे रही है। कुछ दिन चमक-दमक दिखेगी जमीन पर कुछ नहीं उतरेगा।
श्री यादव ने ये बाते समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस में कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। टिवट्र विवाद के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आए श्री यादव ने कहा कि बीजेपी जब लड़ नहीं पाती है तो पुलिस को आगे कर देती है। उन्होंने कहा अभद्र भाषा का प्रयोग उचित नहीं है। पर पलटवार करना जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को युवा दिवस के मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन नेताजी के काम और संघर्ष को याद किया गया। अखिलेश ने कहा कि युवा दिवस पर सभी युवा संकल्प लें कि नफरत की राजनीति खत्म हो क्योंकि तभी तरक्की संभव है।
अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा नदी की सफाई के लिए सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे। गंगा तो साफ नहीं हुई पर इसके लिए आवंटित किया गया हजारों करोड़ साफ हो गया। गंगा की सफाई के लिए नालों को नदी में गिरने से रोकना होगा। हमने गोमती नदी साफ की सरकार ने इसे भी बर्बाद कर दिया। यहां पर नाव लाई गई पर इसे दूसरी जगह भेज दिया गया।
लोगों का विरोध देख दूसरे दिन भी जोशीमठ पहुंचे धामी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादूर। भू-धंसाव के संकट से घिरे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं। आज वह नृसिंह मंदिर पहुंचे और यहां पूजा की। भू-धंसाव के संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में दरारें आ गई हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में विराजमान रहती है। सीएम आज यहां हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।
नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम धामी सेना, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों, प्रभावितों और पार्टी कार्यकर्ताओं मुलाकात करने के लिए रवाना हुए। इसके बाद सीएम खटीमा जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इससे पहले बुधवार को जोशीमठ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने राहत मरहम का एलान किया। आपदा राहत मानकों से बाहर जाकर उन्होंने बाजार दर से नुकसान की भरपाई करने की घोषणा कर प्रभावितों की कुछ हद तक चिंता दूर करने की कोशिश की है।
सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। सुबह से कई कार्यक्रम लगे थे। लेकिन उन्हें लगा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ रहना चाहिए। भू-धंसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है।
सिलिंडर फटने से पूरा परिवार जिंदा जला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पानीपत। पानीपत के गांव बिचपड़ी में आज सुबह सात बजे गली नंबर चार में एक घर में सिलिंडर फट गया। इससे आग लग गई और एक ही परिवार के 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में दंपती समेत उनकी दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं।
मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17), रेशमा(16), अब्दुल शकूर (10) और अफान (7) के तौर पर हुई है। सभी मृतक उत्तर दिनाजपुर वेस्ट बंगाल के मूल निवासी थे। फिलहाल वे बधावा राम कॉलोनी, केसी चौक, गली नंबर 4 में रह रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू करवाया।
21 दलों के नेताओं को कांग्रेस का निमंत्रण
भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने का किया आग्रह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह श्रीनगर में 30 जनवरी को होना है, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी और नीतीश कुमार की जेडीयू सहित 21 दलों को आमंत्रित किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के पूर्वी सीएम फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को बुलाया गया है। साथ ही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और एसएस पार्टी को भी समापन समारोह में शामिल होने के लिए लेटर लिखा गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने लेटर के जरिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा को भी बुलाया है। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके की पार्टी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में बुलाया गया है। साथ ही सीपीआई, सीपीएम और हेमंत सोरेन की जेएमएम को बुलाया गया है. इसके अलावा लालू प्रसाद, उनकी पार्टी आरजेडी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुलाया गया है। नेताओं में एनसीपी और पार्टी के प्रमुख शरद यादव को भी लेटर के जरिए न्यौता भेजा गया है, खरगे ने लेटर के माध्यम से आरएलएसपी, जीतन राम मांझी एमडीएमके, वीसीके, आईयूएमएल, केएसम और आरएसपी को भी आमंत्रित किया है।
सीएम केजरीवाल को रिकवरी नोटिस पर बिफरे डिप्टी सीएम सिसोदिया, कहा-
शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं एलजी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजनीतिक विज्ञापनों की आड़ में दिल्ली सरकार के खाते से 163 करोड़ रुपये के व्यय पर मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सरकारी नोटिस भेजे जाने पर उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने जताई आपत्ति है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर एलजी पर शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
सिसोदिया ने कहा कि अधिकारियों का उपयोग जनता के काम कराने में किया जाना चाहिए, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को नोटिस दिलवाले में नहीं। भाजपा की सरकारें भी यही कर रही हैं। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण का नाजायज इस्तेमाल देखिए-बीजेपी ने दिल्ली सरकार की सूचना विभाग सचिव ऐलिस वाज से नोटिस दिलवाया है कि वर्ष 2017 से दिल्ली से बाहर राज्यों में दिये गए विज्ञापनों का खर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वसूला जाएगा। उन्होंने यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, दिल्ली के अखबारों में बीजेपी के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विज्ञापन छपते हैं, पूरी दिल्ली में इनके सीएम के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे हैं। क्या इनका खर्चा बीजेपी मुख्यमंत्रियों से वसूला जाएगा? क्या बीजेपी इसीलिए दिल्ली के अफसरों पर असंवैधानिक कब्जा करके रखना चाहती है? जिस तरह से केजरीवाल ने शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी पर काम किया है, वैसे ही साफ-सफाई पर काम होना है।