अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया, ट्वीट कर दी जानकारी
Akhilesh Yadav's helicopter stopped from going to Muzaffarnagar, gave information by tweeting

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर उनके हेलिकॉप्टर को रोककर रखने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि 1 बजे करीब मुजफ्फरनगर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह अबतक दिल्ली में अटके हुए हैं। इसपर अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है, जनता सब समझ रही है।