UP News : वक्फ बिल पर देशभर में घमासान,मंत्री अनूप बाल्मीकि ने विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा हाथरस के सांसद अनूप बाल्मीकि के द्वारा तहसील इगलास में शिरकत किनीस दौरान राजस्व मंत्री के द्वारा वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में मुसलमानों के साथ धोखा हुआ करता था

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देशभर में वक्फ बिल को लेकर सियासत गर्म है। जहां एक ओर सरकार प्रतिनिधि इसे मुस्लिम समुदाय के हक में बताया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर कुछ वर्गों और संगठनों ने इस बिल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह बिल मुसलमानों के अधिकारों को सीमित करने वाला है। सरकार की ओर से कहा गया है कि वक्फ बिल उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की रक्षा और उनके बेहतर प्रबंधन को सुनिश्चित करना है। लेकिन इसी बीच लोकसभा हाथरस के सांसद और मंत्री अनूप बाल्मीकि द्वारा विपक्षियों पर करारा हमला किया है.

उनके द्वारा कहा गया कि यह वक्फ बिल मुसलमान को हक दिलाने के लिए है. पहले जो सरकारें मुसलमान का हक छीने जा रही थी लेकिन यह सरकार लगातार हक दिलाने के लिए काम कर रही है जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और मुसलमानों को उनका हक मिलेगा. लोकसभा हाथरस के सांसद अनूप बाल्मीकि के द्वारा तहसील इगलास में शिरकत किनीस दौरान राजस्व मंत्री के द्वारा वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

क्या बोले मंत्री अनूप बाल्मिकी
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में मुसलमानों के साथ धोखा हुआ करता था. लेकिन मौजूदा सरकार उनका हक दिलाने का काम कर रही है. वक्फ बिल मुसलमानों को मजबूती प्रदान करने का काम करेगा. सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों सहित अन्य ऐसी जगह पर काम किया जा रहे हैं जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा. लेकिन कुछ लोग राजनीति के तहत इन सभी चीजों पर कटाक्ष कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे आम जनता का काफी नुकसान होता है. मौजूदा समय की अगर बात कही जाए तो अलीगढ़ में हाथरस लोकसभा के सांसद और पूर्व राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि के द्वारा कहा गया कि जिस तरह से सरकार के द्वारा वक्फ बिल को लागू किया है लेकिन कुछ लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बिल का विरोध करने से पहले वह मुसलमान के बारे में सोच ले. यह सरकार मुसलमान का हक दिलाने का काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button