अपर्णा बनीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष
- आगरा की बबीता चौहान बनीं अध्यक्ष
- योगी सरकार ने सौंपी पहली बार बड़ी जिम्मेदारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। योगी सरकार ने अपर्णा को महिला आयोग की उपाध्यक्ष घोषित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया और अपर्णा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
जाहिर है कि अपर्णा यादव जनवरी 2022 में बीजेपी में शामिल हुई थीं और ढाई साल बाद उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर्णा यादव को यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना 3 सितंबर की शाम जारी हुई। महिला कल्याण अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है। अपर्णा यादव के साथ गोरखपुर की चारू चौधरी को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य हैं।