बंगाल रेल हादसा: सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, मिलेंगे 10-10 लाख रुपए

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजन को 10-10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि कई ट्रेनों का न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है। इनमें…

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.06.
2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
5. 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
6. 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24।
7. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
8. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को
10. 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
11. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
12. 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
14. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24 को
16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button